पत्नी के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हुआ IAS पति, पुलिस को भी है शक

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 12 अगस्त 2018, 6:32 PM (IST)

पटियाला। भारतीय राजस्व सेवा की अधिकारी बिन्नी शर्मा की लाइफ में आखिर ऐसा क्या हुआ कि उसे खुद के गले में फांसी का फंदा लगाना पड़ा। पति भी भारतीय प्रशासनिक सेवा में आईएएस अधिकारी। दोनों के बीच मनमुटाव इतना गहरा गया कि पति ने मरने के बाद भी चिता को अग्नि देने तक नहीं आया।

2010 में किया था प्रेम विवाह



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

IAS गुरप्रीत वालिया और बिन्नी शर्मा 2008 के बैच के अफसर है। ट्रेनिंग के दौरान ही दोनों की मुलाकात हुई जो 2010 में प्रेम विवाह में बदल गई। इसके बाद दोनों के बच्चे हुए पहला बच्चा 8 साल का है और दूसरा पांच साल का है। दोनों जयपुर में ही पोस्टेड थे। बिन्नी बेहद खुशमिजाज प्रवृत्ति की थीं। पर्यटक स्थलों का शौक था और अपने दो बच्चों की पसंद-नापसंद को जिंदगी का फलसफा बना चुकी थीं। पुलिस के मुताबिक तीन साल पहले ही दोनों के बीच मनमुटाव रहने लगा था। पारिवारिक कलह के कारण IAS गुरप्रीत वालिया ने अपना तबादला पिछले साल ही चंडीगढ़ करा लिया था।
पत्नी और बच्चों से मारपीट करता था गुरप्रीत



ये भी पढ़ें - इस लडकी का हर कोई हुआ दीवाना, जानें...

बिन्नी के पिता चन्द्र मोहन शर्मा ने पुलिस को बाकायदा लिखित शिकायत कर बताया कि आरोपी गुरप्रीत पत्नी और बच्चों से मारपीट करता था। उन्होंने सबूत के तौर पर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी दिए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में गुरप्रीत द्वारा बिन्नी और दोनों बेटों के साथ मारपीट और गाली-गलौच करने की फुटेज है। बिन्नी के पिता चंद्रमोहन ने आरोप लगाया है कि अक्टूबर 2010 में बिन्नी ने गुरप्रीत से शादी की थी। शादी के बाद गुरप्रीत की मां का बिन्नी के लिए बर्ताव बदल गया था। वह बिन्नी को को प्रताड़ित करने लगी थी जिसके बाद गुरप्रीत भी उसके साथ मार-पीट और गाली-गलौच करने लगा। इस वजह से मानसिक रुप से परेशान होकर बिन्नी ने सुसाइड किया। पुलिस ने गुरप्रीत के मोबाइल फोन को सर्विसलांस पर ले रखा है लेकिन वो बंद आ रहा है।

ये भी पढ़ें - आपके हाथ में पैसा नहीं रूकता, तो इसे जरूर पढ़े