महिंद्रा की नई XUV 700 SUV हुई स्पॉट, जानिए कब होगी लॉन्च

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 12 अगस्त 2018, 4:31 PM (IST)

नई दिल्ली। देश की बड़ी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की कई कारें बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। यह कंपनी भारत में कुल 18 मॉडल लॉन्च कर चुकी है और जल्द ही 1 नए मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक, महिंद्रा ने अपनी नई सेकंड़ जनरेशन रेक्सटन एसयूवी (कोडनेम वाई 400 को लाइसेंस प्लेट के साथ मुंबई में हुई कंपनी की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में शोकेस किया गया। महिंद्रा की फ्लैगशिप एसयूवी इस साल त्यौहारी सीजन के दौरान लॉन्च की जा सकती है।

हालांकि, कंपनी इसका नाम सैंगयोंग रेक्सटन नहीं बल्कि एक्सयूवी 700 या फिर महिंद्रा रेक्सटन रख सकती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पेश की गई कार में भी सैंगयोंग की कोई बैजिंग नहीं की गई है। कार के इंटीरियर बात करें तो इसमें प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, 9.2 इंच एचडी टचस्क्रीन के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रायड ऑटो, एक 360 डिग्री कैमरा, 7.0 इंच एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कूल्ड सीट्स, नापा लैदर अपहोलस्ट्री और एक स्मार्ट टेलगेट दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें - दो हजार रूपए में मिलेगी हार्ले से लेकर बुलट, जानिए कैसे

पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो महिंद्रा रेक्सटन में 2.2 लीटर का फोर सिलेंडर, टर्बो-डीजल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 187 बीएचपी की पावर के साथ 420 NM का टॉर्क जनरेट करता है।

ये भी पढ़ें - ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

इंजन रियर व्हील्स को पावर सप्लाई करेगा और यह 7-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। कार का टॉप मॉडल ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस होगा।

ये भी पढ़ें - बिना क्लच वायर के राइड कर सकेंगे बाइक, आइए जानें कैसे ...

नई महिंद्रा रेक्सटन की अनुमानित कीमत 24 लाख रुपए (एक्स शोरूम) हो सकती है। इस कार का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर (कीमत 26.69 - 32.48 लाख रुपए) और फोर्ड एंडेवर (कीमत 26.33 - 32.81 लाख रुपए) से होगा।

ये भी पढ़ें - मर्दाें को पसंद हैं इस कलर की कार, बताती है आपका नेचर ....