सनातन संस्था से जुड़े वैभव राउत के पास से मिले 20 बम

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 12 अगस्त 2018, 2:31 PM (IST)

नई दिल्ली। महाराष्ट्र एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (एटीएस) ने रविवार को मुंबई से सटे नालासोपारा में 20 बम और 50 बम बनाने की सामग्री बरामद की है। महाराष्ट्र एटीएस ने इस ममाले में सनातन संस्था से जुड़े वैभव राउत समेत 3 तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह लोग राज्य के अलग-अलग हिस्सों में कथित रूप से विस्फोट की साजिश रच रहे थे। कांग्रेस ने गिरफ्तारी के बाद सनातन संस्था पर बैन लगाने की मांग की है।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा, एटीएस ने 20 बम और 50 बम बनाने की सामग्री बरामद की है। सनातन संस्था से जुड़े वैभव राउत समेत 3 तीन अन्य लोगों को गिरफ़्तार भी किया गया है। यह ध्रुवीकरण और धर्मनिरपेक्ष ताकतों को तोडऩे की एक सोची समझी साजिश है।

आपको बता दें कि बता दें कि इससे पहले एटीएस ने 16 लोगों से पूछताछ की थी। एटीएस अधिकारी ने बताया, एटीएस ने राउत के घर से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की थी। छापेमारी में मैगजीन के साथ 11 देसी तमंचे, एक एयरगन, पिस्तौल की दस नली, छह पिस्तौल मैगजीन, आंशिक रूप से बनी छह पिस्तौल, आंशिक रूप से बनी तीन मैगजीन और हथियार के कई भाग जब्त किए गए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे