मोदी के इंटरव्यू को कांग्रेस ने बताया फिक्स, कहा- हिम्मत है तो करें प्रेस कॉन्फ्रेंस

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 12 अगस्त 2018, 1:42 PM (IST)

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है। प्रधानमंत्री के इस इंटरव्यू पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस नेता शकील अहमद ने प्रधानमंत्री के इंटरव्यू को फिक्स बताया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री को चोरी छुपे इंटरव्यू देने के बजाए प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी चाहिए।

कांग्रेस नेता शकील अहमद ने कहा, प्रधानमंत्री को फिक्सड इंटरव्यू देने के बजाय संवाददाता सम्मेलन आयोजित करने की हिम्मत दिखानी चहिए। 56 इंच की छाती वाले पीएम ने पिछले साढ़े चार सालों में एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की है। कांग्रेस ने मुद्दा दर मुद्दा प्रधानमंत्री के इंटरव्यू का जवाब दिया है।
इंटरव्यू में प्रधानमंत्री ने एनआरसी के मुद्दे पर कहा कि किसी भी भारतीय को देश नहीं छोडऩा पड़ेगा। इस पलटवार करते हुए शकील अहमद ने कहा, असम वहीं के बीजेपी विधायक का कहना है कि 40 लाख में से 20-25 लाख हिन्दू हैं। जबकि मोदी-अमित शाह देश भर में ये संदेश देना चाह रहे हैं कि 40 लाख बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठिए हैं। अपने समर्थकों को ही धोखा दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

प्रधानमंत्री ने अपने इंटरव्यू में कहा कि महागठबंधन ज्यादा देर तक नहीं चलेगा बस देखना है कि ये चुनाव से पहले टूटेगा या बाद में। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शकील अहमद ने कहा, 1977 में और 1989 उनकी अपनी पार्टी महागठबंधन में शामिल रह चुकी है। प्रधानमंत्री की यादाश्त कमजोर है। देश को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।


कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा कि संसद में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को गले लगाकर अपने सद्भाव और सहानुभूति को प्रदर्शित किया, लेकिन पीएम मोदी को इस मुद्दे को लेकर ड्रामा कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अजब- गजबः बंद आंखों से केवल सूंघकर देख लेते हैं ये बच्चे

आपको बता दें कि एएनआई को दिए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में राहुल के गले लगाने पर चुटकी ली थी। उन्होंने संसद में राहुल गांधी पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष अपना इशारा देखकर खुद तय करें कि उनकी हरकत कैसी थी।
प्रधानमंत्री के इस बयान पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि वह खुद ही बार-बार ड्रामा कर रहे हैं। पीएल पुनिया ने कहा कि सदन में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को गले लगा कर अपने सद्भाव और सहानुभूति को प्रदर्शित किया, लेकिन पीएम इस मुद्दे को लेकर लगातार ड्रामा कर रहे हैं। क्या प्रधानमंत्री को ऐसा करना (इस तरह बोलना) चाहिए। बचकाना व्यवहार वह कर रहे हैं या कोई और।

ये भी पढ़ें - यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल