रवि बोपारा के हिसाब से यहां चूक गए कोहली, लक्ष्मण ने कहा...

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 12 अगस्त 2018, 12:58 PM (IST)

लंदन। लॉड्र्स में बरसात से बाधित दूसरे टेस्ट में भारत के खिलाफ इंग्लैंड फ्रंटफुट पर है। पहले दिन का खेल पूरी तरह से धुलने के बाद दूसरे दिन टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने अंग्रेज गेंदबाजों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। टीम सिर्फ 107 रन पर आउट हो गई। जवाब में इंग्लैंड ने तीसरे दिन स्टंप्स के समय तक क्रिस वोक्स और विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टॉ की पारियों के दम पर 357/6 रन बना 250 रन की बढ़त बना ली है।

वोक्स व बेयरस्टॉ ने छठे विकेट के लिए 189 रन की साझेदारी की। सब कुछ भारत के खिलाफ जाने के बाद कप्तान विराट कोहली आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज रवि बोपारा ने कहा कि रविचंद्रन अश्विन को बहुत देर से आक्रमण पर लाया गया। मेरे ख्याल से कोहली को लगा कि पिच पिछले दिन की जैसे तेज गेंदबाजों के लिए ही मददगार होगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ क्योंकि मौसम पूरी तरह बदल गया था।

दूसरे दिन (शुक्रवार) को फ्लडलाइट में खेल हुआ था और परिस्थितियां काफी मुश्किल थीं। शनिवार को धूप खिली हुई थी और थोड़ी ठंड थी, लेकिन कोहली को लगा कि सीमर्स ही सही रहेंगे। मेरा मानना है कि अश्विन को देरी से लाना भारत को भारी पड़ा। अश्विन रन गति पर लगाम लगाने में सफल रहते। भारत को एक छोर से आक्रामक रहना था, तो दूसरे छोर से रन रोकने चाहिए थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

हालांकि पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि कोहली को इस बात पर नहीं पछताना चाहिए कि उन्होंने उमेश यादव को नहीं चुनकर कोई गलती की है। उन्हें अपने पास उपलब्ध सभी खिलाडिय़ों का बेहतर उपयोग करना चाहिए। इसका मतलब है कि एक छोर से स्पिनर रन रोके और दूसरे छोर से ईशांत, शमी या हार्दिक में से कोई एक तेज गेंदबाज हो। तेज गेंदबाजों से 3 या 4 ओवर के छोटे स्पैल डलवाना ठीक है जहां वे विकेट निकाल सकते हैं। उल्लेखनीय है कि अश्विन ने पहले टेस्ट में सात विकेट लिए थे, लेकिन इस टेस्ट में वे और कुलदीप यादव दोनों मिलकर अभी तक खाली हाथ हैं।

ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह