अब हरियाणा में मजबूत होगी खुफिया प्रणाली, जानें कैसे...

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 12 अगस्त 2018, 11:55 AM (IST)

चंडीगढ़। हरियाणा में खुफिया प्रणाली सुदृढ़ करने और कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हरियाणा पुलिस की सीआईडी यूनिट के लिए 29 निरीक्षकों के पदों को स्वीकृति प्रदान की गई है।
मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने निरीक्षकों के 29 पद सृजित करने के लिए पुलिस महानिदेशक बी.एस. संधु के प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार लोगों की रक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तथा प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था व खुफिया प्रणाली को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि बढ़ती आबादी और जिला गुरुग्राम, फरीदाबाद और पंचकूला में पुलिस डिविजन बनाने के कारण और नए बनाए गए जिला चरखी दादरी और हांसी पुलिस जिले के दृष्टिगत इन पदों को बढ़ाने की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। सीआईडी यूनिट में इस बढ़ोतरी से समाज विरोधी तत्वों पर और बेहतर ढंग से निगरानी रखने और आपराधिक गतिविधियों से संबंधित इनपुट प्राप्त करने में सहायता मिलेगी, ताकिस उनकी रोकथाम के लिए समय पर कार्रवाई की जा सके।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेहतर पुलिस प्रणाली के लिए 26 महिला पुलिस थाने स्थापित किए गए हैं और महिला पुलिस सिपाहियों की भर्ती की गई है।