आप शिकायत करो हम 90 घंटे में ही कर देंगे समाधान

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 12 अगस्त 2018, 11:34 AM (IST)

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने लगभग चार वर्षों के कार्यकाल में प्रदेश में 21,084 किमी लंबी सड़कों के निर्माण और मरम्मत पर 9,205 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। राज्य में लगभग 530 किमी लंबे पांच राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किए गए हैं और तीन राष्ट्रीय राजमार्गों की चार लेन कार्य प्रगति पर है।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार ने कई सालों से रुके पड़े कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे का काम फिर शुरू करवाया और मानेसर-पलवल ब्लॉक का काम पूरा हो चुका है और जल्द ही कुंडली-मानेसर का निर्माण कार्य भी पूरा हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण और मरम्मत कार्य पूर्ण पारदर्शिता और बिना किसी भेदभाव के किया गया है। 18 फीट तक गांवों में सड़कों को चौड़ा करने का फैसला किया गया है। सरकार द्वारा शुरू की गई गए ऐप 'हरपथ हरियाणा' पर कोई भी व्यक्ति सड़कों पर गड्ढों की तस्वीरें अपलोड कर सकता है और 90 घंटे में शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी।

टोल फ्री नंबर 1969 पर भी करें शिकायत


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

खास बात यह है कि एप पर आने वाली शिकायतों और उन पर हुई कार्रवाई की पूरी रिपोर्ट एप के जरिए ही केंद्र सरकार तक पहुंचेगी। इस एप के लिए निगम अफसरों और सफाई कर्मचारियों के वॉर्ड इंचार्जों के नाम व नंबर केंद्र सरकार ने मंगाए हैं, इन्हें मंगलवार तक अपडेट करना होगा। इसके साथ ही नेशनल लेवल का टोल फ्री नंबर 1969 भी जारी किया गया है। इस पर लोग अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

बनाया जा रहा है देश का पहला ऊपरगामी रेलवे ट्रैक

प्रवक्ता ने बताया कि सोनीपत-जींद रेलवे लाइन शुरू हो चुकी है और रोहतक-महम-हांसी रेलवे लाइन पर निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है, जिसकी अगले दो वर्षों में पूरा होने की उम्मीद है। रोहतक में 315 करोड़ रुपए की लागत से देश का पहला ऊपरगामी रेलवे ट्रैक बनाया जा रहा है।

गुरुग्राम और फरीदाबाद को भी मेट्रो से जोड़ने की योजना

उन्होंने बताया कि बहादुरगढ़ से मुंडका तक मेट्रो रेल लाइन शुरू हो चुकी है और बदरपुर-मुजेसर रेल सेवा भी शुरू हो गई है। गुरुग्राम के हुडा सिटी सेंटर से सोहना रोड तक और सोनीपत के कुंडली तक दिल्ली मेट्रो के विस्तार की योजना है। फरीदाबाद के वाईएमसीए चौक से बल्लभढ़ तक मेट्रो सेवा के विस्तार का कार्य शुरू हो चुका है। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम और फरीदाबाद को भी मेट्रो से जोड़ने की योजना है।