नगर निगम शहर के मुख्य मार्गों पर रखेगा 1 हजार कचरा पात्र, जानें क्यों?

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 12 अगस्त 2018, 10:37 AM (IST)

जयपुर। गुलाबी नगरी में 16 अगस्त को भारी जनसमूह का जमावड़ा रहेगा। इस दौरान कहीं भी कचरा बिखरा पड़ा रहने जैसी स्थिति नहीं बननी चाहिए। 16 अगस्त को ताड़केश्वर महादेव मंदिर से डिग्गी कल्याण जी की यात्रा शुरू होगी। इस यात्रा के दौरान साफ-सफाई की पुख्ता व्यवस्था रखी जाए। जयपुर के महापौर अशोक लाहोटी ने निगम के अधिकारियों, सभी जोन उपायुक्तों, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारियों, अधिशासी अभियंता सहित अन्य अधिकारियों को ये निर्देश दिए। उन्होंने सफाई व्यवस्था में किसी तरह की कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि यात्रा के दौरान विभिन्न मुख्य मार्गो एवं स्थानों पर 1 हजार कचरा पात्र रखे जाएं। इसके साथ ही यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर लगने वाले भंडारों के स्टालों पर पांच-पांच कचरा पात्र रखने के लिए आयोजकों को पाबंद किया जाए।
मेयर लाहोटी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा के दौरान फैलने वाले कचरे का तत्काल निस्तारण किया जाए तथा लोगों को पाबंद किया जाए कि विभिन्न स्थानों पर रखे गए कचरा पात्रों में ही कचरा डालें, न की सड़कों पर। उन्होंने यात्रा के दौरान व्यापक स्तर पर दो पारियों में सफाई कर्मचारी लगाने के निर्देश दिए। यात्रा के दौरान फैलने वाले कचरे के निस्तारण के लिए सभी जोनों के उपायुक्तों, अधिशासी अभियंता एवं मुख्य सफाई निरीक्षकों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए जो यात्रा के बाद सड़कों पर फैलने वाले कचरे व प्लास्टिक आदि की सफाई सुनिश्चित कराएंगे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उन्होंने कचरा निस्तारण के लिए हुपर एवं ट्रैक्टर-ट्रॉली की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा लाहोटी ने स्वतंत्रा दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के संबंध में की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में भी दिशा निर्देश दिए।

बैठक में नगर निगम के उपमहापौर मनोज भारद्वाज, आयुक्त सुरेश कुमार ओला, अतिरिक्त आयुक्त हरसहाय मीणा, सभी जोंनों के उपायुक्त, सफाई समिति के अध्यक्ष सर्वेश लोहिवाल, राजेश गुप्ता, संजय जांगिड़ एवं भगवत सिंह देवल के अलावा मुख्य सफाई निरीक्षक आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम