लिंचिंग पर पीएम मोदी बोले- वजह कोई भी हो, लिंचिंग है जघन्य अपराध

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 12 अगस्त 2018, 09:12 AM (IST)

नई दिल्ली। देश में अलग-अलग हिस्सों में आए दिन मॉल लिंचिंग की घटनाओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जाहिर किया है। पीएम मोदी ने कहा है कि इस तरह की एक भी घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है, हर किसी को राजनीतिक से ऊपर उठकर समाज में शांति और एकता सुनिश्चित करने की दिशा में काम करना चाहिए। प्रधानमंत्री ने एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि कई बार मैंने और मेरी पार्टी ने मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं और इसमें शामिल कुठित मानसिकता के लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।

इस तरह की एक भी घटना दुर्भाग्पूर्ण है। हर किसी को समाज में शांति और एकता सुनिश्चित करने के लिए राजनीति से ऊपर उठना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने मॉब लिंचिंग की घटनाओं को अपराध करार देते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं (मॉब लिंचिंग) को महज आंकड़ों तक सीमित रख कर राजनीति करना एक मजाक होगा। एक होकर इस तरह की घटनाओं का विरोध करने के बजाय अपराध और हिंसा जैसी घटनाओं का राजनीतिक फायदा उठाना एक विकृत मानसिकता का परिचायक है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) मुद्दे को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। पीएम ने एनआरसी मुद्दे पर पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि जो लोग खुद में भरोसा खो देते हैं, जिनको लोगों के समर्थन खोने का भय रहता है और हमारे संस्थानों में भरोसा नहीं रखते, वही लोग गृह युद्ध, नरसंहार और देश के टुकड़े-टुकड़े जैसे शब्दों का प्रयोग कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

वे निश्चित रूप से देश के मिजाज से कट चुके हैं। पीएम मोदी ने कहा, मैं लोगों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि भारत के किसी नागरिक को देश छोडक़र नहीं जाना पड़ेगा। बाकी प्रक्रिया के मुताबिक लोगों को अपने मामलों को सामने रखने का सभी संभावित मौका दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पड़ोसी देश होने के नाते हमारी चाहत है कि पाकिस्तान आतंक मुक्त राष्ट्र बने। इतना ही नहीं भविष्य में दोनो देशों के बीच बेहतर संबंध बनने की आशा करते हुए उन्होंने कहा कि वहां के नए प्रधानमंत्री दोनों देशों के बीच संबंध बेहतर करने की दिशा में कार्य करें।

ये भी पढ़ें - अजब गजबः यहां शिवलिंग पर हर साल गिरती है बिजली

एएनआई से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, मैं शुरू से कहता रहा हूं कि हम अपने पड़ोसी देशों से अच्छे रिश्ते चाहते हैं। हमने इस दिशा में कई बार ख़ुद भी पहल की है। मैंने हाल में ही इमरान खान को चुनाव में उनकी जीत के लिए बधाई दिया है। साथ ही पाकिस्तान के बेहतर भविष्य की कामना करते हुए पीएम मोदी ने कहा, हम पाकिस्तान से उम्मीद करते हैं कि वह सुरक्षित, संपन्न और हिंसा मुक्त राष्ट्र बने।
वहीं रोजगार के मुद्दे पर विपक्ष द्वारा की जा रही आलोचनाओं को लेकर पीएम ने कहा कि पिछले एक साल में एक करोड़ से ज्यादा रोजगार दिए गए हैं। जो लोग यह कह रहे हैं कि रोजगार पैदा नहीं हो रहे, उन्हें इस तरह की बात नहीं करनी चाहिए।

ये भी पढ़ें - आपके हाथ में पैसा नहीं रूकता, तो इसे जरूर पढ़े

जीएसटी के मुद्दे को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष ने लोगों को खूब भडक़ाने की कोशिश की लेकिन लोगों ने उन्हें नकार दिया। पीएम मोदी का इशारा गुजरात चुनाव की तरफ था। ज़ाहिर है गुजरात चुनाव के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसे गब्बर सिंह टैक्स बताया था।
आरक्षण के मुद्दे को लेकर उन्होंने कहा कि इसको लेकर कोई दूसरा विचार नहीं है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि आरक्षण आगे भी जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें - यहां कब्र से आती है आवाज, ‘जिंदा हूं बाहर निकालो’