रोजर्स कप : स्टेफानोस सिटसिपास सेमीफाइनल में, दिमित्रोव बाहर

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 11 अगस्त 2018, 6:07 PM (IST)

टोरंटो। ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सिटसिपास ने एटीपी वल्र्ड टूर मास्टर्स में अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखते हुए वल्र्ड नंबर-3 जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 3-6, 7-6 (13-11) 6-4 से हराकर रोजर्स कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, सिटसिपास ने शुक्रवार को खेले गए मैच में एक सेट से पिछडऩे के बाद दूसरे सेट में वापसी और टाइब्रेकर में दो मैच प्वाइंटस भी बचाए।

21 साल के ज्वेरेव ने दूसरा सेट हारने के बाद गुस्से में अपना रैकेट जमीन पर पटक दिया। सिटसिपास ने दो घंटे 27 मिनट में यह मुकाबला जीता। सिटसिपास की शीर्ष-10 खिलाडिय़ों के खिलाफ यह लगातार तीसरी जीत है। उन्होंने इससे पहले दो मुकाबलों में वल्र्ड नंबर-8 डोमिनिक थिएम और वल्र्ड नंबर-10 सर्बिया के नोवाक जोकोविक को हराया था।

सेमीफाइनल में उनका मुकाबला विंबलडन के उपविजेता दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन से होगा जिन्होंने बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव को 6-2, 6-2 से मात देकर बाहर कर दिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

महिला वर्ग में वल्र्ड नंबर-16 आस्ट्रेलिया की एश्लेग बार्टी ने वल्र्ड नंबर-18 किकि बेर्टेंस को 6-3, 6-1 से और पिछले साल की अमेरिकी ओपन चैम्पियन सलोनी स्टीफंस ने एनास्तासिया सेवस्तोवा को 6-2, 6-2 से हराया। वल्र्ड नम्बर-1 टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप ने भी शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। हालेप ने अमेरिका की दिग्गज वीनस विलियम्स को मात दी। हालेप ने वीनस को एक घंटे और 11 मिनट तक चले मैच में सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से मात देकर अंतिम-8 में प्रवेश किया। हालेप का सामना अब क्वार्टर फाइनल में फ्रांस की कैरोलीना गार्सिया से होगा।

ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह