क्या भारत में 24 घंटे में सिर्फ 450 लोगों को रोजगार मिलता है !

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 11 अगस्त 2018, 5:39 PM (IST)

जयपुर । कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने रोजगार के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा। रामलीला मैदान में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन भारत में पूरे 24 घंटे में सिर्फ 450 युवाओं को रोजगार मिलता है। उन्होंने कहा कि देश के युवा मोदी सरकार रोजगार मांगते है, तोहफा नहीं मांग रहे है। देश के युुवाओं के हाथ बांधकर रखे हुए है। उन्होंने कहा कि हर कोई अनिल अंबानी नहीं है, जिसे हर जगह किसी कार्य का प्रोजेक्ट मिल जाए।

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ उद्योपतियों की है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने देश के 15 बड़े उद्योगपतियों का 2 लाख 30 हजार करोड़ का कर्जा माफ किया है। राहुल गांधी ने कहा कि अगर किसान कर्जा नहीं चुका पाता है तो उसे डिफाल्टर कहा जाता है और जेल भी भेज दिया जाता है,जबकि उद्योगपति का कर्जा नहीं चुकता है तो उसे एनपीए कहते है। उन्होंने कहा कि मोदी जी को क्या कभी किसी किसान से गले लगते हुए देखा है। उन्होंने कहा कि वह मोदी जी के दफ्तर में सिर्फ एक बार गए है, वह भी किसानों की कर्जमाफी को लेकर।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे