ये क्या, विमान को चोरी कर उडा ले गए चोर, हो गया क्रैश

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 11 अगस्त 2018, 5:36 PM (IST)

नई दिल्ली। आपने अब तक कार, बाइक और बहुत सी चोरियों के बारे में सुना होगा, लेकिन इस बार एक प्लेन चोरी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जी हां, सुनने में शायद आपको यह बात अजीब लगे, लेकिन यह सच है। दरअसल, अमेरिका में सिएटल एयरपोर्ट से शुक्रवार को एक चोर पायलट ने विमान को चोरी कर लिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चोरी विमान उड़ान भरते ही केटरन टापू के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

यह विमान अलास्का एयलाइंस की सहयोगी होराइजन एयर का था। अधिकारियों ने दावा किया है कि यह कोई आतंकवादी घटना नहीं थी बल्कि आत्महत्या का मामला है। विमान को चुराने वाला शख्स एयरपोर्ट पर ही मैकेनिक के तौर पर कार्यरत था जिसकी शिनाख्त हो गई है। पायलट अमेरिका के पियर्स काउंटी स्‍टेट का रहने वाला 29 साल का शख्‍स है। हालांकि उसके नाम की घोषणा नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

विमान को वाशिंगटन के सिएटल-टाकोमा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास विमान का दो सैन्य एफ-15 एयरक्राफ्ट ने भी पीछा किया था। अलास्का एयरलाइंस के अधिकारी ने असोसियट प्रेस को बताया कि हॉरिजन एयर क्यू400 में कोई यात्री सवार नहीं थे।

ये भी पढ़ें - मौत से सामना कराते हुए जिंदगी से रूबरू कराते सबसे खतरनाक रेलवे रूट्स

हालाकि घटना के बाद एयरपोर्ट पर कुछ देर तक सेवाएं बाधित रही। फेडरल एविएशन प्रशासन ने घटना के तुरंत बाद अलर्ट जारी कर दिया गया।

विमान को काफी नीचे उड़ते देख केटरन टापू के लोग भी अचरज में पड़ गए। अलास्का से ज्यादातर उड़ाने छोटे रास्ते के लिए उड़ान भरती हैं जिसमें 76 लोगों के बैठने की जगह है। वहीं मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिये हैं।

ये भी पढ़ें - इन 15 तस्वीरों में देखें प्रकृतिक का अद्भुत और नायाब नमूना