घर-द्वार जाकर लोगों की समस्याएं सुनने के मिल रहे सकारात्मक परिणाम: कटारिया

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 11 अगस्त 2018, 4:39 PM (IST)

पंचकूला। पंंचकूला प्रदेश का ऐसा जिला है, जो हर क्षेत्र में अन्य जिलों से नंबर वन है और जिला प्रशासन की अधिकारियों की टीम निष्ठा, लग्न एवं ईमानदारी के साथ बेहतर कार्य कर रही है। जनता की आस्था भी प्रशासन के प्रति बनी हुई है क्योंकि उपायुक्त स्वयं अधिकारियों की टीम के साथ रात्रि ठहराव में भी लोगों के घर-द्वार जाकर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।

यह बात अंबाला लोकसभा सांसद रतन लाल कटारिया ने आज जिला सचिवालय के सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि वे गत 8 जुलाई को केन्द्रीय अर्बन डवलपमेंट मंत्री कें साथ सूरत में स्मार्ट सिटी को लेकर दौरे पर गए थे। सूरत में 8-9 स्थानों का चयन किया गया था जिनमें से गार्बेज मशीन को भी देखा गया। जिस पर मैंने स्वयं मंत्री को बताया कि इस प्रकार की मशीन पंचकूला में पहले से ही है। इस लिए पंचकूला कई कार्यों में बढत बनाए हुए है जोकि अन्य जिलों के लिए उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है। इसके साथ-साथ उन्होंने दौरे के दौरान 90 करोड़ रूपए की लागत से सीवरेज के पानी से पीने के पानी के प्लांट को भी देखा जहां पर स्वच्छ पीने का बेहतर गुणवत्ता वाला पानी बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ऐसी रेलवे लाईन भी बनाई गई है जहां केवल मेट्रो ट्रेन ही चलाई जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले हरियाणा के श्रम एवं रोजगार मंत्री नायब सैनी, सहकारिता राज्य मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर व अंबाला के विधायक असीम गोयल के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मिले।

नायब सैनी ने प्रधानमंत्री को पहाड़ी क्षेत्र के साथ-साथ नहर की बात के बारे में मांग की थी और प्रधानमंत्री ने इस पर 10-15 मिनट मंत्री से बात की और उन्होंने कहा कि सीमेंट के खाली बैग या अन्य बैगों को ऐसी जगह प्रयोग करें जहां पानी की वेस्टेज हो रही है, पानी को रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि गत सरकारों ने पंचकूला से यमुनानगर फोर लेन के कार्य पर कोई ध्यान नहीं दिया और यह मामला बीसों साल लटका रहा। यह मामला प्रधानमंत्री के समक्ष रखा और उन्होंने जो भी अड़चनें इस दिशा में आ रही थी संबंधित अधिकारियो को दूर करने के लिए कहा था और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भी बेहतर रूचि दिखाई। यही कारण है कि आज पंचकूला-यमुनागर फोर लेन का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में 106 समाज कल्याण स्कीमें चलाई हुई हैं जिनमें से बहुत सी स्कीमें लोकप्रियता को हासिल कर रही हैं जिनमें विशेषकर जन-धन योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना व अन्य कई योजनाओं के बेहतर सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को परामर्श देते हुए कहा कि वे जब भी कोई जैसे प्रधानमंत्री उज्ज्वला स्कीम के लिए महिलाओं को सिलेंडर बांटने का कार्य करें तो उन्हें भी इसमें शामिल करें। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में वर्तमान सरकार प्रदेश में नये आयाम स्थापित कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान की शुरूआत पानीपत से की थी। उस समय हरियाणा के लिंग अनुपात में काफी अंतर था। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश वासियों के सहयोग से प्रदेश में इस अभियान को युद्ध स्तर पर चलाया। यही कारण है कि आज इस अभियान में हरियाणा प्रदेश में कन्याओं की संख्या में बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


उन्होंने जिला में विभिन्न विभागों द्वारा चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा भी की। उन्होंने समिति की बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, दीन अन्त्योदय योजना/राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन, प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी), स्वच्छ भारत मिशन शहरी, अटल मिशन फॉर रिजूवेनेशन एंड अर्बन ट्रांस्फोरमेशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, उज्जवल डिस्कॉम एश्योरेंस योजना, सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की प्रगति, समेकित बाल विकास योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, मिड-डे-मील स्कीम, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, डिजीटल इंडिया, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन व अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
इस अवसर पर अपने स्वागतीय भाषण में उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि सांसद रतन लाल कटारिया के लंबे अनुभव का लाभ जिला प्रशासन उठा रहा है और उनके मार्गदर्शन में अधिकारियों की टीम बेहतर कार्य कर रही है। उन्होंने सांसद को विश्वास दिलाया कि भविष्य मे भी जिला प्रशासन के अधिकारियों की टीम इसी प्रकार सरकार की समाज कल्याण स्कीमों, ऐतिहासिक निर्णयों व कार्यक्रमों को आमजन तक पहुंचाने के लिए कारगर एवं प्रभावी ढंग से अहम भूमिका निभाएंगे।

इस अवसर पर बैठक में नगर निगम के प्रशासक राजेश जोगपाल ने नगर निगम द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक अक्तूबर 2017 को पंचकूला का नगर निगम ओडीएफ हो गया था, जिसे 26 जून 2018 का रेक्टीफिकेशन हुआ। नगर निगम क्षेत्र में अब तक 43000 डस्टबिन वितरित किए जा चुके हैं और 7000 प्राथमिकता के आधार पर ओर वितरित किए जाएंगे। इसके साथ-साथ स्थानीय निवासियों की सुविधा के लिए शहर के बाजारों व पार्कों में निशुल्क वाई-फाई सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।


इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति पंचकूला जगदीप ढांडा ने एजंडे के अनुसार जिला में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2017-18 के दौरान इस योजना के अंतर्गत 277 रूपए मजदूरी की दर पर कुल एक लाख 19 हजार 60 दिनों का रोजगार उपलब्ध करवाया गया जिस पर 5 करोड़ 76 लाख रूपए की राशि खर्च की गई। इसी अवधि के दौरान 115 परिवारों को 100-100 दिन का रोजगार भी उपलब्ध करवाया गया। उन्होंने जिला में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018 की प्रगति के बारे में भी विस्तार से रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसके अतिरिक्त सभी विभागों के विभागाध्यक्षों ने उनके विभागों के माध्यम से सरकार की चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों की प्रगति के बारे में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की।

उपमण्डल अधिकारी (ना०)पंचकूला पंकज सेतिया, कालका रिचा राठी, नगराधीश ममता शर्मा सहित सभी विभागाध्यक्ष व समिति के गैर सरकारी सदस्य भी उपस्थित रहे।