स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में बिरला ने घर-घर जाकर किया तिरंगा झंडा वितरित

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 11 अगस्त 2018, 3:32 PM (IST)

बूंदी। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को कोटा बूंदी सांसद ओम बिरला ने बूंदी पहुंचकर रैली के रूप में घर-घर जाकर तिरंगा झंडा वितरित किया और सब जनता से अनुरोध किया कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने घर की छत पर तिरंगा फहराए। यह राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। जो देश के लिए बलिदान हुए हैं उन शहीदों की याद में इस झंडे का सम्मान करते हुए अपने घर की छत पर ऊंचाई पर इस झंडे को पहराएं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह हमारा राष्ट्रीय ध्वज है इसकी आन बान शान के लिए हम जान की बाजी भी लगाने को तैयार हैं। हमारा मुख्य उद्देश्य है देश में एकता अखंडता बनी रहे। सभापति महावीर मोदी ने कहा कि तिरंगे ध्वज की रक्षा करना हम भारतवासियों का कर्तव्य है। तिरंगे की विश्व में एक अलग पहचान है। सीमा पर बैठा सिपाही इस तिरंगे की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगा देता है। 15 अगस्त के दिन घर-घर तिरंगा फहराया जाएगा।

ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम


कार्यक्रम की शुरुआत सांसद बिरला ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण से की। बुलबुल के चबूतरे से रैली रवाना हुई। जो नाहर का चैहटा बटुक भैरव पाड्डा सेठ जी का चैक कागदी देवरा मोची बाजार चूड़ी बाजार चोमूखा बाजार सदर बाजार तिलक चैक होते हुए वापस बुलबुल के चबूतरे पर रैली विसर्जित हुई।

ये भी पढ़ें - यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल


प्रवक्ता अभिषेक जैन ने बताया कि इस मौके पर भाजपा शहर अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल , पार्षद योगेंद्र जैन , हरिओम मेघवंशी रमेश हाडा संजय पांडे , संजय भूटानी , राजेश शेरगढ़िया मनीष सिसोदिया. , करण शंकर सैनी , पेंशु सिंह , अंजना चतुर्वेदी , सीमा राठौर , जिला उपाध्यक्ष पवन बेरागी , वरिष्ठ भाजपा नेता नवलकिशोर श्रंगी , पूर्व शहर अध्यक्ष राम शर्मा , शहर महामंत्री अमित शर्मा , अनिल शर्मा , युवा मोर्चा शहर अध्यक्ष तुषार पारीक , जिला प्रवक्ता संजय लाठी , निर्मल मालव , मोहन कराड , गोपाल सिंह , जितेंद्र हाडा , पुरुषोत्तम शर्मा , विकास सनाढ्य , लोकेश जैन , अनिल चतुर्वेदी , दिनेश राठौर , सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम

ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम