CPL : रसैल की हैट्रिक और शतकीय कमाल से जीता जमैका तलावास

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 11 अगस्त 2018, 2:15 PM (IST)

पोर्ट ऑफ स्पेन। कप्तान आंद्रे रसैल के हरफनमौला खेल की बदौलत जमैका तलावास ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) टी20 टूर्नामेंट में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को 3 गेंद पहले 4 विकेट से हरा दिया। जमैका ने 224 रन का मुश्किल लक्ष्य छह विकेट खोकर तीन गेंद पहले हासिल कर लिया। जमैका ने एक समय 41 रन तक ही पांच विकेट खो दिए थे।

विकेटकीपर ग्राहम फिलिप्स (6), जोनाथन चाल्र्स (24), मैक्कार्थी (0), रॉस टेलर (1) व रोवमैन पॉवेल (1) पैवेलियन लौट गए। इसके बाद रसैल और केन्नार लेविस ने 161 रन की साझेदारी कर जमैका की जीत तय कर दी। रसैल 49 गेंदों पर छह चौकों व 13 छक्कों की मदद से 121 रन पर नाबाद लौटे। लेविस ने 35 गेंदों पर चार चौकों व दो छक्कों की बदौलत 51 रन ठोके।

पाकिस्तानी बल्लेबाज इमाद वसीम तीन रन पर नाबाद रहे। अली खान ने ती, फवाद अहमद ने दो और स्टुअर्ट गेब्रियल ने एक विकेट लिया। कप्तान ड्वेन ब्रावो, सुनील नरेन और सीयल्र्स को एक भी विकेट नहीं मिला।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रिनबागो ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 223 रन बनाए। दो कीवी बल्लेबाजों कोलिन मुनरो व ब्रेंडन मैकुलम ने अर्धशतक जमाए। मुनरो ने 42 गेंदों पर पांच चौकों व तीन छक्कों के सहारे 61 और मैकुलम ने 27 गेंदों पर पांच चौकों व चार छक्कों की सहायता से 56 रन बटोरे।

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज क्रिस लिन ने 46, डेरेन ब्रावो ने 29 रन की पारी खेली। तेज गेंदबाज रसैल ने पारी के अंतिम ओवर में मैकुलम, ब्रावो व विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को लगातार तीन गेंदों पर आउट कर हैट्रिक बनाई। तीन गेंदबाजों सेंटोकी, वसीम व एडम जम्पा ने 1-1 विकेट लिया।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता