मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड: CBI ने ब्रजेश ठाकुर के बेटे राहुल आनंद से की पूछताछ

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 11 अगस्त 2018, 1:06 PM (IST)

मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में सीबीआई का शिकंजा अब कड़ा हो गया है। सीबीआई ने आरोपी ब्रजेश ठाकुर के बेटे को मुजफ्फरपुर स्थित बालिका गृह पूछताछ के लिए बुलाया। सीबीआई टीम ने राहुल आनंद को फोन कर बालिका परिसर पहुंचने को कहा। जानकाी मुताबिक पूछताछ और छानबीन में सीबीआई को इस मामले में महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगी हैं।

बता दें कि ब्रजेश ठाकुर का अखबार प्रात: कमल का मालिकाना हक राहुल के पास है और यह बालिका गृह परिसर से ही निकलता है। बालिका गृह में खुदाई के लिए सीबीआई ने जेसीबी मशीन भी मंगवा रखी है। इसके पहले पुलिस खुदाई करवा चुकी है, लेकिन तब कुछ हाथ नहीं लगा था। अब सीबीआई फिर से खुदाई कराएगी। सीबीआई की टीम अपने साथ स्पेशल फॉरेंसिक उपकरण भी लाई है। सीबीआई और फॉरेंसिक टीम ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह के कमरों की जांच की।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बता दें कि ब्रजेश ठाकुर को 3 जून को पुलिस ने गिरफ्तार किया और इसके बाद महज पांच दिनों बाद वो अस्पताल में भर्ती हो गया था। पेशी के दौरान ब्रजेश ठाकुर को हंसते देखकर उसके बीमार होने पर भी सीबीआई को शक है।

आपको बता दें कि ब्रजेश ठाकुर को 3 जून को पुलिस ने गिरफ्तार किया और इसके बाद महज पांच दिनों बाद वो अस्पताल में भर्ती हो गया था।

ये भी पढ़ें - क्या आपकी लव लाइफ से खुशी काफूर हो चुकी है...!

बालिका गृह का संचालन करने वाली सेवा संकल्प एवं विकास समिति की चल-अचल संपत्तियों को सरकार अपने अधीन लेगी। संस्था के साथ ही उसके सभी पदधारकों की चल-अचल संपत्तियों को भी जब्त करने की कार्रवाई होगी। डीएम मो. सोहैल ने इस बाबत सभी सीओ को निर्देश दिया है।

ये भी पढ़ें - क्या आपकी लव लाइफ से खुशी काफूर हो चुकी है...!