नए सीजन में बार्सिलोना के कप्तान होंगे मेसी, लेंगे इनका स्थान

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 11 अगस्त 2018, 12:56 PM (IST)

बार्सिलोना। स्पेन के फुटबॉल क्लब बार्सिलोना ने अर्जेंटीना के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी को अपना कप्तान नियुक्त किया है। मेसी वर्ष 2010 में स्पेन के लिए विश्व कप खिताब जीतने वाले स्टार फुटबॉलर आंद्रेस इनिएस्ता का स्थान लेंगे। इनिएस्ता 2015 से बार्सिलोना के कप्तान थे। उन्होंने हाल ही में जापान के क्लब विसेल कोबे का दामन थाम लिया है। मेसी ने इनिएस्ता की अनुपस्थिति में बार्सिलोना की कप्तानी की है।

अब वे क्लब के नियमित कप्तान होंगे। मेसी क्लब के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने इस दिग्गज स्पेनिश क्लब के लिए अभी तक 552 गोल किए हैं। हालांकि मेसी पिछले माह रूस में संपन्न विश्व कप में कोई कमाल नहीं कर पाए थे। दो बार की चैंपियन अर्जेंटीना टीम प्री क्वार्टर फाइनल में ही बाहर हो गई थी।

टोटेनहम ने ट्रांसफर विंडो में एक भी खिलाड़ी नहीं खरीदा

लंदन।
इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब टोटेनहम हॉटस्पर ने इस समर ट्रांसफर विंडो में एक भी खिलाड़ी को नहीं खरीदा। वर्ष 2003 में समर ट्रांसफर विंडो के अस्तित्व में आने के बाद से टोटेनहम ऐसा करने वाला पहला प्रीमियर लीग क्लब है। गुरुवार को ट्रांसफर विंडो का आखिरी दिन था। टोटेनहम ने चैम्पियनशिप लीग में खेलने वाले क्लब एस्टन विला के खिलाड़ी जैक ग्रेलिश के लिए 2.5 करोड़ पाउंड का ऑफर दिया था लेकिन वह फॉरवर्ड को खरीदने में कामयाब नहीं हो पाया।

टोटेनहम के कोच मॉरीसियो पोचेटिनो ने कहा, मैं अपनी टीम के खिलाडिय़ों को एकसाथ रखकर खुश हूं। ट्रांसफर विंडो के दौरान खिलाडिय़ों के क्लब से बाहर जाने को लेकर अफवाहें थीं लेकिन क्लब ने हैरी केन जैसे खिलाडिय़ों के साथ करार का विस्तार करने के लिए बहुत मेहनत की। ईपीएल के अपने पहले मैच में टोटेनहम शनिवार को न्यूकासल से भिड़ेगी।

डेम्बा बा पर नस्लभेदी टिप्पणी करने वाले खिलाड़ी पर लगा प्रतिबंध

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

शंघाई। इंग्लैंड के शीर्ष क्लब चेल्सी के पूर्व स्ट्राइकर डेम्बा बा पर चीन सुपर लीग में एक मैच के दौरान नस्लभेदी टिप्पणी करने वाले खिलाड़ी झांग ली पर छह मैच का प्रतिबंध लगा है। डेम्बा बा चीनी क्लब शंघाई शेनहुआ से खेल रहे हैं। ली को जुर्माने के रूप में 42000 चीनी युआन भी देना होगा। शनिवार को चांगचुन याताई के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ हुए मैच के दौरान सेनेगल के 33 वर्षीय स्ट्राइकर बा का विपक्षी टीम के एक खिलाड़ी के साथ विवाद हुआ था।

चीन एफए ने कहा, चांगचुन के मिडफील्डर झांग ली ने सामान्य रूप से चल रहे मैच में हस्तक्षेप किया जिसके कारण गड़बड़ी हुई और सामाजिक रूप से प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। एफए ने हालांकि, अपने बयान में नस्लभेदी टिप्पणी के संदर्भ में कुछ नहीं कहा। मैच के बाद शंघाई शेनहुआ के कोच वू जिंगुई वू ने कहा, मुझे जानकारी मिली कि याताई के एक खिलाड़ी ने बा के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।

पूरे विश्व भर में इस पर जोर दिया जाता है कि अश्वेत खिलाडिय़ों के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं किया जाए। उन्होंने कहा, चीन सुपर लीग में विभिन्न देशों के खिलाड़ी खेलते हैं। हमें अपने विपक्षी का सम्मान करना चाहिए और किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता