BJP से खफा दलित वकीलों ने गंगाजल से धाेई अंबेडकर की प्रतिमा

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 11 अगस्त 2018, 11:12 AM (IST)

मेरठ। जिले के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट इलाके में शनिवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को दूध और गंगाजल से धुलाई कर शुद्ध किया गया। दलित समाज के वकीलों द्वारा प्रतिमा को धोया गया। इनका कहना था कि कुछ दिन पहले आरएसएस के राकेश सिन्हा और उनके साथ अन्य नेताओं ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया था। इसलिए प्रतिमा को गंगाजल से नहलाया जा रहा है। अब गंगाजल से धुलाई के बाद प्रतिमा शुद्ध हो जाएगी।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मेरठ की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट इलाके में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगी है। वकीलों के दल ने प्रतिमा को गंगाजल से नहलाने के बाद कहा कि बीजेपी दलितों पर अत्याचार करती है। उन्होंने भीमराव आंबेडकर के लिए कुछ नहीं किया, लेकिन अब दलितों को बहलाना चाहती है. यही वजह है कि प्रतिमा को साफ कर शुद्ध किया गया है।


ये भी पढ़ें - इस पेड से निकल रहा है खून, जानिए पूरी कहानी

बता दें कि पिछले कुछ समय में कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें भीमराव आंबेडकर की प्रतिमाओं को छति पहुंचाई गई या तोड़ दिया गया। किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने से दलित समाज में रोष है।

ये भी पढ़ें - यहां कब्र से आती है आवाज, ‘जिंदा हूं बाहर निकालो’