नागरिकोें से यूडी टैक्स वसूल रहे हैं सड़कों की हालत खराब है-हाईकोर्ट

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 10 अगस्त 2018, 5:03 PM (IST)

जयपुर। शहर के सड़कों की खराब हालात पर राजस्थान हाईकोर्ट ने नाराजगी जाहिर की है। कोर्ट ने अदालत में मौजूद जेडीसी व अन्य अधिकारियों को फटकारते हुए कहा कि लोगों से यूडी टैक्स वसूला जा रहा है। सड़कों की हालत बद से बदतर बनी हुई है।

जस्टिस मनीष भंडारी की कोर्ट इस मामले में सुनवाई हुई। अदालत शहर की चार दीवारी में आवारा पशुओं की समस्या से भी नाराज दिखाई दी। अदालत का कहना था कि विदेशी नागरिक की आवारा पशुओं से मौत हो जाती है। इससे विदेशों में शहर की छवि पर खराब असर होता है। चार दीवारी में आवारा पशु इतने घूमते है कि लोगों को परेशानी हो रही है। अर्जेटीना के एक नागरिक की मौत हो गई थी। अगर ऐसे ही चलता रहा तो अफसरों के खिलाफ अवमानना का मामला दर्ज किया जाएगा। कोर्ट ने मौके पर मौजूद अफसरों से पूछा कि इन समस्याओं को लेकर क्या किया जा सकता है इस पर पूरी रिपोर्ट बना कर पेश की जाए।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे