घर में पूजा करने के दौरान हो ऐसा, अच्छा समय आने के हैं संकेत

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 10 अगस्त 2018, 3:14 PM (IST)

अक्सर कहा जाता है कि सच्चे मन से की गई आराधना भगवान जरूर सुनता है, ओर अपने भक्तो के कष्टो का निवारण जरूर करता है। शास्त्रों में इस बात का बखान भी किया गया है। शास्त्रों में भगवान को प्रसन्न करने के लिए कई मार्ग बताए गए हैं। यह अलग-अलग विधियां भगवान की प्रसन्नता दिलाती है जिससे हमारी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। ईश्वर को प्रसन्न करने के लिए सबसे अधिक प्रचलित उपाय है भगवान की भक्ति। हिंदू शास्त्र में भगवान की पूजा करने का विशेष महत्व बताया गया है। जीवन मे हर व्यक्ति प्रभु की आराधना जरूर करता है, क्योंकि उन्हे पता है की इस धरती पर भगवान ने हमे जन्म दिया है, और वही इस संसार का जीवन दाता हैं, जियाके लिए हमे उसका नित शुक्रिया अदा करना चाहिए।

शास्त्रों के मुताबिक, कई बार पूजा करते समय हमारे साथ कई त्राह की चीजे होती है जिनहे हम नजरंदाज कर देते है, लेकिन हम भूल जाते है की पूजा के दौरान मिलने वाले संकेत स्वयं ईश्वर हमे देते है। पूजा के समय कुछ संकेत मिलते है तो हमे समझ जाना चाहिए कि हमारे ऊपर भगवान की विशेष कृपा हो रही है, सच्ची भक्ति से भगवान ने पूजा को स्वीकार कर आपको संकेत दिया है। आज हम आपको उन संकेतों के बारे में बताएंगे जिससे आप जान सकते है कि आप पर भगवान प्रसन्न हो रहे है।

जब दीपक जरूरत से ज्यादा जले...

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जब दीपक जरूरत से ज्यादा जले...
पूजा के दोरान जब हम दीपक जलाते हैं, और यदि दीपक जरूरत से ज्यादा ऊपर उठ जाए, तो इसका मतलब होता है की भगवान की कृपा हम पर बनी हुई है।

भगवान की मूर्ति की ओर जाएं धूप का धुआं...

ये भी पढ़ें - नाम का अक्षर बदलने से बदल सकता है भाग्य

भगवान की मूर्ति की ओर जाएं धूप का धुआं...
पूजा करते समय आप धूप जलाते हैं, और उस धूप का धुआं भगवान की मूर्ति की ओर जाता है, और वहां किसी तरह सेओम या किसी अन्य प्रकार की आकृति बन जाती है, तो इसका आशय आप पर भगवान मेहरबान हैं।

पूजा के दौरान किसी अतिथि का आना...

ये भी पढ़ें - अगर आप पर है किसी उतारे या टोटके का असर, करें ये खास उपाय

पूजा के दौरान किसी अतिथि का आना...
हिंदू शास्त्रों के अनुसार अतिथि को भगवान का दर्जा दिया गया है। यदि पूजा के दौरान कोई अतिथि आपके घर आ जाता है, तो भगवान आपसे बहुत प्रसन्न हैं।

मंदिर में चढ़ाया हुआ फूल का वापिस आना...

ये भी पढ़ें - ऐसे घर में नहीं रूकती लक्ष्मी

मंदिर में चढ़ाया हुआ फूल का वापिस आना...
जब आप मंदिर में कोई फूल चढ़ाया हुआ है ओर पूजा करने के समय वह आपके पास वापस आ जाता है, तो आपके ऊपर ईश्वर की कृपा हो रही है, तथा आपकी हर मनोकामना पूरी हो जाएगी।

घंटियों की आवाज...

ये भी पढ़ें - यहां उलटा स्वस्तिक बनाओ और मुंहमांगी मुराद पाओ

घंटियों की आवाज...
पूजा करते वक्त घर में घंटियों की आवाज सुनाई देती है, या ब्राह्मण और भिखारी आ जाता है, तो ईश्वर आपसे बहुत प्रसन्न है, जल्द ही वह आपकी झोली खुशियों से भर देंगे।

ये भी पढ़ें - घर में पैसा नहीं टिकता तो आजमाएं ये वास्तु टिप्स