2,000 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप में भूषण स्टील का पूर्व एमडी गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 10 अगस्त 2018, 11:47 AM (IST)

नई दिल्ली। भूषण स्टील के पूर्व प्रवर्तक नीरज सिंघल को कथित रूप से 2,000 करोड़ रुपए के फंड को इधर उधर करने के आरोप में गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) ने गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई से कहा कि यह पहला मौका है जब एसएफआईओ ने किसी व्यक्ति को धोखाधड़ी की गतिविधियों में गिरफ्तार किया है।

अधिकारी ने बताया कि सिंघल को राष्ट्रीय राजधानी में गिरफ्तार किया गया। उन्हें 14 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। कॉरपोरेट मंत्रालय के तहत आने वाली जांच एजेंसी को पिछले साल कंपनी कानून के उल्लंघन पर किसी को गिरफ्तार करने का अधिकार मिला था। वित्त मंत्रालय ने कहा कि सिंघल पर आरोप है कि उन्होंने भूषण स्टील द्वारा लिए गए कर्ज में से 2,000 करोड़ रुपए 80 से अधिक कंपनियों के जरिए इधर उधर किए। इन कंपनियों का इस्तेमाल बोगस ऋण, निवेश आदि के जरिये कोष को ‘घुमाने’ के लिए किया गया।

वित्त मंत्रालय के मुताबिक, सिंघल पर कथित तौर पर 80 से ज्यादा कंपनियों की मदद से 2,000 करोड़ रुपए से अधिक की राशि के गलत इस्तेमाल का आरोप है। यह राशि भूषण स्टील लिमिटेड ने कर्ज के जरिए जुटाई थी। कंपनियों का इस्तेमाल एक-दूसरे को कर्ज व एडवांस देने व निवेश करने के नाम पर धोखाधड़ी को अंजाम देने में किया जाता था।

मंत्रालय ने ट्वीट में कहा कि इस तरह की धोखाधड़ी वाली गतिविधियों के कारण ही कंपनी दिवालिया हो गई। मंत्रालय ने बताया कि भूषण स्टील उन 12 बड़े मामलों में से है, जिन्हें इन्सॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन के लिए चुना गया था। इन्सॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन के तहत टाटा समूह ने इसका अधिग्रहण किया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे