भरतपुर पहुंची सुराज बस, राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष ने कराया योजनाओं से रूबरू

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 10 अगस्त 2018, 00:10 AM (IST)

भरतपुर/जयपुर। राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष ज्योति किरण ने युवा विकास प्रेरक सुराज बस द्वारा युवाओं को राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से रूबरू करवाया।

किरण ने गुरुवार को भरतपुर जिले के एमएसजे कॉलेज, आरडी गर्ल्स कॉलेज, चन्द्रावती एवं श्री दिगम्बर कॉलेज के छात्र-छात्राओं से संवाद कर उन्हें देशहित में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि 3 अगस्त से मुख्यमंत्री निवास से मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर सुराज बस को रवाना किया है। यह बस मुख्यमंत्री की यात्रा से पूर्व सभी स्थानों पर जाकर युवाओं को सरकार की युवाओं से संबंधित योजनाओं की जानकारी देगी। इसमें युवा छात्र-छात्राओं से राजस्थान को और बेहतर बनाने के सुझाव मांगे जा रहे हैं। युवा के लिए सुराज-सुराज के लिए युवा विषय पर आयोजित इस यात्रा में बेहतरीन सुझाव देने वाले युवाओं को सुराज बस द्वारा 100 किमी की यात्रा का पुरस्कार दिया जा रहा है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उन्होंने बताया कि 10 सर्वश्रेष्ठ सुझाव वाले युवाओं को मुख्यमंत्री से मुलाकात करने का मौका दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम

किरण ने सभी महाविद्यालयों में अपने उद्बोधन द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए अधिकाधिक संख्या में इस अभियान से जुड़ने की बात भी कही।


ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम