तालकटोरा पाल पर धूमधाम से मनाया जाएगा तीज उत्सव, आधे दिवस का रहेगा अवकाश

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 09 अगस्त 2018, 11:22 PM (IST)

जयपुर। नगर निगम जयपुर की ओर से गत वर्ष की भांति इस वर्ष 12 एवं 13 अगस्त को सिंजारा एवं तीज उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। 13 अगस्त को शाम को जनाना ड्योढी से तीज माता की सवारी निकाली जाएगी। जो त्रिपोलिया गेट,
छोटी चौपड़, चौगान स्टेडियम होते हुए तालकटोरा पाल पहुंचेगी।

अतिरिक्त आयुक्त डॉ. हरसहाय मीना ने बताया कि तालकटोरा पाल को साफ-सफाई कर रंगोली से सजाया जाएगा, वहीं त्रिपोलिया के सामने हिन्द होटल की दुकानों के ऊपर पर्यटकों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। इसी प्रकार पालका बाग तक रोशनी की व्यवस्था के अलावा नगर के मुख्य दरवाजों सांगानेरी गेट, अजमेरी गेट, नाहरगढ़, अल्बर्ट हाॅल, हवामहल सरगासूली पर विशेष रोशनी की व्यवस्था की जाएगी। डाॅ. मीना ने बताया कि पौण्डरिक पार्क में श्रावणी झूले लगाए जाएंगे, वहीं ताल कटोरा और पौण्डरिक उद्यान में रोशनी के साथ फव्वारे चलाए जाएंगे।

तीज मेले के उपलक्ष्य में 13 अगस्त को आधे दिवस का अवकाश घोषित राज्य सरकार ने आदेश जारी कर जयपुर शहर स्थित राज्य सरकार के समस्त कार्यालयों, राजकीय उपक्रमों एवं शिक्षण संस्थानों में तीज मेले के उपलक्ष्य में मध्यान्ह 1:30 बजे से आधे दिवस का अवकाश घोषित किया है।

आगे तस्वीरों में देखें...



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे




ये भी पढ़ें - यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल