अब गुब्बारे से अंतरिक्ष पर जाइए, कंपनी ने किया ये खास इंतजाम

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 09 अगस्त 2018, 3:34 PM (IST)

नई दिल्ली। अभी तक आपने गुब्बारे से आसमान से धरती के नजारे लेने की बात तो सुनी होगी। लेकिन अगर आपसे कहा जाएं कि गुब्बारे से अंतरिक्ष की सैर हो जाए तो आप क्या कहेंगे। आप इस बात को मजाक कहें लेकिन यह सच है। अब आप गुब्बारें में बैठकर अंतरिक्ष की सैर कर सकते है। जी हां, अमेरिका की एक कंपनी ने ऐसा एक ऑफर पेश कर दिया है।

एरिजोना राज्य की एक कंपनी ‘वर्ल्ड व्यू इंटरप्राइजेज’ ने आम लोगों को धरती से अंतरिक्ष के टच पॉइंट तक की सैर कराने का अनोखा और खास इंतजाम किया है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अंतरिक्ष तक की इस सैर के लिए किसी रॉकेट का नहीं बल्कि गुब्बारों का इस्तेमाल किया जाएगा।

बता दें कि यह कंपनी खास तरह कि हाई एल्टीट्यूड गुब्बारों में हीलियम गैस भरकर इंसानों को स्पेस के टच प्वाइंट यानि 1 लाख फीट से अधिक की ऊंचाई पर ले जाएगी। यह बहुत आम नहीं होने वाला है। क्योंकि हम आपको बता दें कि यहां से धरती और अंतरिक्ष का मिलाजुला कमाल का नजारा दिखाई देगा।

ये भी भेज चुकी है वहां पर...

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ये भी भेज चुकी है वहां पर...
कंपनी ने दावा किया है कि रॉकेट की तुलना में इन गुब्बारों में बैठकर अंतरिक्ष तक यह सफर काफी मजेदार और सुकून वाला होगा, जबकि रॉकेट से अंतरिक्ष के सफर में यात्रियों को जबरदस्त शोर और वाइब्रेशन सहना पड़ता है। पिछले साल ही यह कंपनी अंतरिक्ष के टच प्वाइंट यानी स्ट्रेटोस्फेयर तक अपनी 50 उड़ानें कर चुकी है।

इतना ही नहीं शुरुआती प्रमोशन के तौर पर इस कंपनी ने पिछले साल जून में केएफसी का एक जिंजर चिकन सैंडविच भी गुब्बारे की मदद से अंतरिक्ष तक भेजा था।

हाई एल्टीट्यूड बलून का इस्तेमाल किया...

ये भी पढ़ें - जिगर और दिल चाहिए यहाँ जाने के लिए

हाई एल्टीट्यूड बलून का इस्तेमाल किया....
अंतरिक्ष की सैर के इस नए और अनोखे तरीके में खास तरह के हाई एल्टीट्यूड बलून का इस्तेमाल किया जाएगा। हालांकि आपकी यात्रा थोड़ी महंगी साबित हो सकती है। क्योंकि इसकी एक यात्रा पर करीब 75 हजार डॉलर का खर्च आएगा।

ये भी पढ़ें - सालों पहले खोई डायमंड रिंग निकली गाजर के साथ