जब ईशांत शर्मा के आगे नतमस्तक हुआ था इंग्लैंड, देखें लॉर्ड्स में...

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 09 अगस्त 2018, 3:34 PM (IST)

नई दिल्ली। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा एक दशक से भी ज्यादा समय से भारतीय टीम के अहम सदस्य बने हुए हैं। ईशांत अब तक 83 टेस्ट में 244 विकेट ले चुके हैं। साथ ही ईशांत के खाते में 80 वनडे में 115 और 14 टी20 में 8 विकेट हैं। ईशांत ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले गए पांच मैच की सीरीज के पहले टेस्ट की दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाए थे।

उनसे लॉर्ड्स में भी भारत को काफी उम्मीदें रहेंगी। खास बात ये है कि ईशांत के नाम लॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी विश्लेषण का भारतीय रिकॉर्ड है। ईशांत ने 17 जुलाई 2014 से लॉर्ड्स में शुरू हुए टेस्ट की एक पारी में 23 ओवर में 6 मेडन डालते हुए 74 रन देकर 7 विकेट निकाले थे। ईशांत मैन ऑफ द मैच रहे और भारत ने टेस्ट 95 रन से जीता।

अब हम देखेंगे लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट की एक पारी में भारतीय गेंदबाजों के 5 और बेस्ट एनालिसिस :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अमर सिंह

टेस्ट कब से शुरू : 27 जून 1936
गेंदबाजी विश्लेषण : 25.1-11-35-6
नतीजा : इंग्लैंड 9 विकेट से जीता

भुवनेश्वर कुमार

टेस्ट कब से शुरू : 17 जुलाई 2014
गेंदबाजी विश्लेषण : 31-10-82-6
नतीजा : भारत 95 रन से जीता

बिशन सिंह बेदी


टेस्ट कब से शुरू : 20 जून 1974
गेंदबाजी विश्लेषण : 64.2-8-226-6
नतीजा : इंग्लैंड पारी और 285 रन से जीता


आरपी सिंह

टेस्ट कब से शुरू : 19 जुलाई 2007
गेंदबाजी विश्लेषण : 16.3-3-59-5
नतीजा : ड्रॉ

चेतन शर्मा

टेस्ट कब से शुरू : 5 जून 1986
गेंदबाजी विश्लेषण : 32-10-64-5
नतीजा : भारत 5 विकेट से जीता