पाठ्यसामग्री पाकर खिले 6000 गरीब छात्रों के चेहरे

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 09 अगस्त 2018, 3:29 PM (IST)

जयपुर। परमहंस धाम आश्रम की ओर से मिशन एजूकेशन अभियान के तहत 6000 गरीब छात्रों को पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया।
समिति के मीडिया सचिव रमेश सैनी ने बताया कि मानव उत्थान सेवा समिति परमहंस धाम आश्रम प्रभारी शाकम्भरी बाई के निर्देशन में समिति की यूथ टीम सदस्य ओमप्रकाश, संदीप, दुष्यन्त, उमेश, लोकेश, मोहित, कल्पना, नवीन, सचिन, पवन, अमित, गौरव, बंटी, भूरसिंह, सतीश सहित अन्य सदस्यों ने स्कूलों-कॉलेजों में कलेक्शन बॉक्स लगाकर बच्चों में सहयोग की भावना जगाते हुए कॉपी, पेन, पेंसिल, रबर, शार्पनर बॉक्स में डालने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया था।
उन्होंने बताया कि मिशन एजूकेशन अभियान के तहत प्रदेश में 11000 गरीब छात्रों को पाठ्य सामग्री बांटी गई है। पाठ्यसामग्री पाकर बच्चों के खिल उठे। वहीं देश भर में अभियान के तहत तीन लाख बच्चों को लाभान्वित किया गया है, जिससे बच्चों को जरूरतमंद सामग्री मिल सके।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

समिति के स्टेट कॉर्डिनेटर भगवान जांगिड़ ने बताया कि समिति की जयपुर शाखा ने कुल 6000 बच्चों को तथा राजस्थान में कुल 11000 बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की।


ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम

समिति की यूथ टीम ने 8 अगस्त को पूरे भारतवर्ष में करीब दो लाख अभावग्रस्त बच्चों को ‘पाठ्य सामग्री वितरण कार्यक्रम’ से लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा।


ये भी पढ़ें - यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल