शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 09 अगस्त 2018, 2:11 PM (IST)

कैंडी। श्रीलंका ने यहां बरसात से बाधित पांच मैच की सीरीज के चौथे वनडे में डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर दक्षिण अफ्रीका को 3 रन से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका सीरीज में 3-1 से आगे है। वर्षा के कारण ओवरों की संख्या घटाकर 39-39 कर दी गई। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने सात विकेट पर 306 रन बनाए।

8वें नंबर पर उतरे दाएं हाथ के बल्लेबाज दासुन शनाका ने सर्वाधिक 65 रन ठोके। शनाका ने 34 गेंदों पर चार चौके व पांच छक्के उड़ाए। कुशल परेरा और थिसारा परेरा ने भी अर्धशतक जमाए। कुशल ने 32 गेंदों पर छह चौके व दो छक्के तथा थिसारा ने 45 गेंदों पर तीन चौके व दो छक्के लगाए।

उपुल थरंगा ने 36, विकेटकीपर निरोशन डिकवेला ने 34, कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने 22, कुशल मेंडिस ने 14 और धनंजय डिसिल्वा ने 10 रन का योगदान दिया। लुंजी एनजिडी व जीन पॉल डुमिनी ने 2-2 और एंडिले फेहुलक्वायो, मुल्डर व केशव महाराज ने 1-1 विकेट लिया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

एक बार फिर बरसात ने खेल में बाधा डाली और दक्षिण अफ्रीका को 21 ओवर में 191 रन का लक्ष्य मिला। दक्षिण अफ्रीका नौ विकेट पर 187 रन तक ही पहुंच पाया। हाशिम अमला 40 रन के साथ टॉप स्कोरर रहे। अमला ने 23 गेंदों पर छह चौके जड़े।

डुमिनी ने 38, कप्तान विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने 23, डेविड मिलर ने 21, हेनरिक क्लासेन व केशव ने 17-17 रन की पारी खेली। रीजा हेंड्रिक्स दो ही रन बना पाए। सुरंगा लकमल ने तीन, थिसारा ने दो और धनंजय, शनाका व धनंजय ने 1-1 विकेट झटका। शनाका मैन ऑफ द मैच चुने गए।

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....