प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में सुरक्षित हुआ मातृत्व

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 09 अगस्त 2018, 2:00 PM (IST)

जयपुर। गर्भावस्था और प्रसव के दौरान जोखिम को कम करने के लिये हर माह की 9 तारीख को सभी चिकित्सा संस्थानों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान मनाया जा रहा हैं। गुरूवार दिनांक 09.08.2018 को जिले में आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में लाभार्थी महिलाओं की जांच व उपचार किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर द्वितीय डाॅ. प्रवीण असवाल ने बताया कि गर्भवती महिलाओं के गुणवतायुक्त प्रसव पूर्व जांच सुविधाएं देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन किया जा रहा हैं। निजी चिकित्सकों द्वारा इस अभियान के अन्तर्गत आयोजित कैम्पों में स्वैच्छिक सेवायें प्रदान की जा रही हैं व कैम्पों में जाकर गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क प्रसव पूर्व जांच कर रहे हैं।

डाॅ. असवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अन्तर्गत गर्भवती महिलाओं का हीमोग्लोबीन, रक्तदाब, एच.आई.वी., सिफलिस व हृदय स्पंदन की जांच सहित जटिलताओं की जांच की जाती हैं, साथ ही उन्हें आयरन फौलिक एसिड, कैल्सियम और अन्य आवश्यक दवाइयां प्रदान की जा रही हैं। यह अभियान हर माह की 9 तारीख को आयोजित होता हैं लेकिन 9 तारीख को राजकीय अवकाश होने की स्थिति में अगले कार्य दिवस पर अभियान का आयोजन किया जाता हैं। अभियान का समय शीतकाल (1 अक्टूबर से 31 मार्च) में प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक और ग्रीष्मकाल (1 अप्रेल से 30 सितम्बर) में प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जा रहा हैं।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

गौरतलब है कि अभियान का शुभांरभ विगत 9 जून, 2016 से किया गया था। अभियान के अन्तर्गत सभी चिकित्सा केन्दो पर गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था एवं प्रसव संबंधी सभी जानकारीया प्रदान की जा रही हैं साथ ही प्रषिक्षित चिकित्सकों के द्वारा जांच एवं उपचार किया जा रहा हैं।

इस अभियान के दौरान गर्भावस्था और प्रसव के दौरान जोखिम के कारणों का समय पर पता लग पा रहा हैं, तथा इससे विभिन्न कारणों से होने वाली असयम मृत्यु के खतरे को काफी हद तक कम करने में मदद मिल रही हैं। अभियान के दौरान अस्पताल आने वाली गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर उपचार किया जा रहा हैं और किसी भी प्रकार की जटिलता पाई जाने पर 104 जननी एक्सप्रेस वाहन के जरिये निःषुल्क उच्च चिकित्सा संस्थान पर रैफर किया जा रहा हैं।


ये भी पढ़ें - यकायक सुलग उठता है घर में रखा सामान...