NDA के 'हरि' बने राज्यसभा के नए उपसभापति, माेदी ने दी बधाई

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 09 अगस्त 2018, 12:40 PM (IST)

नई दिल्ली। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह को राज्यसभा के नए उपसभापति के रूप में घोषित कर दिया गया है। उन्हें 125 वोट प्राप्त हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा के नए उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह को बधाई देते हुए कहा कि अब राज्यसभा हरि भरोसे है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यूपीए के उम्मीदवार हरिप्रसाद को 105 वोट ही मिले हैं। संसद में तीन बार वोटिंग हुई और तीनों ही बार हरिवेश को बहुमत हासिल हुआ। उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी, पीडीपी और YSR कांग्रेस ने पहले ही वोटिंग में हिस्सा नहीं लेने का ऐलान कर दिया था। इन दलों के सदन की कार्रवाई में शामिल नहीं होने पर संसद में 236 सदस्य मौजूद थे और उम्मीदवार को जीतने के लिए कुल 118 वोट ही चाहिए थे। उपसभापति चुनाव को लेकर एनडीए और यूपीए के बीच कड़ा मुकाबला था।

ये भी पढ़ें - इस पानी को पीओगे तो उतर जाएगा जहर