उपसभापति चुनाव: 125 वोटों के साथ जीते हरिवंश नारायण सिंह

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 09 अगस्त 2018, 08:04 AM (IST)

नई दिल्ली। राज्यसभा में उपसभापति पद के लिए आज चुनाव होंगे।कांग्रेस ने उपसभापति के चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार जेडीयू के हरिवंश को मात देने के लिए अपनी पार्टी के बी के हरिप्रसाद को मैदान में उतारा है। सूत्रों के मुताबिक अपनी पार्टी के हरिवंश की जीत पक्की करने के लिए नीतीश कुमार ने कई नेताओं से फोन पर बात की। नीतीश कुमार ने जम्मू कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती, ओडीसा के सीएम नवीन पटनायक, तेलंगाना के सीएम केसीआर, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भी फोन किया।

लाइव अपडेट ::::::


- राज्य सभा उपसभापति चुनाव: 125 वोटों के साथ जीते NDA प्रत्याशी हरिवंश नारायण सिंह

- उपसभापति चुनाव: केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली सदन पहुंचे

- उपसभापति चुनाव: हमें हमारी जीत का पूरा भरोसा है- हरिवंश

- उपसभापति चुनाव: बीजेपी के खिलाफ निर्णायक लड़ाई की शुरुआत- हरिप्रसाद

- राज्यसभा उपसभापति चुनाव: बीजेपी ने व्हिप जारी किया

- राज्यसभा उपसभापति चुनाव: एनडीए बहुमत से जीतेगा- अमर सिंह

- वोटिंग से पहले एनडीए उम्मीदवार हरिवंश संसद भवन पहुंचे। हरिवंश के साथ संसद भवन पहुंचे कानून मंत्री रविशंखर प्रसाद ने कहा कि एनडीए की निर्णायक और प्रामाणिक जीत होगी, एनडीए पूरा एकजुट है।
- वोटिंग से पहले यूपीए को लगा बड़ा झटका, वाईएसआर कांग्रेस चुनाव में वोट नहीं करेगी। पहले कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में वोट देने की बात कही थी।

- विपक्ष के उम्मीरवार बीके हरिप्रसाद ने कहा कि हम आश्वस्त हैं कि हमारे पास संख्यबल है, विपक्ष एकजुट है।

- उपसभा पति चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने अपने सभी सांसदों से सदन में उपस्थित रहने को कहा। हालांकि तकनीकि तौर पर ये वोटिंग के लिए व्हिप नहीं है। वहीं दूसरी ओर एनजीए के सांसदों की संसद लाइब्रेरी बिल्डिंग में बैठक होने वाली है। इस बैठक में सांसदों को राज्यसभा वोटिंग के बारे में बताया जाएगा।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आंकड़ा के गणित से ये साफ है कि जीत एनडीए उम्मीदवार हरिवंश नारायण की ही होनी है क्योंकि बीजू जनता दल और शिवसेना दोनों ने ही हरिवंश के समर्थन का खुला एलान कर दिया है। वहीं महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी वोटिंग में हिस्सा नहीं लेगी उसके वॉक आउट करने के आसार हैं।

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा, हरिप्रसादजी एक वरिष्ठ सांसद हैं। संसद में उनका यह उनका तीसरा कार्यकाल है। पिछले कुछ दिनों के बैठक के बाद यह दलों का संयुक्त निर्णय है। इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पार्टी के सांसद हरिवंश नारायण सिंह के लिए तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) से समर्थन मांगा था।

यह भी पढ़े : यहां दीपक की लौ के रूप में आकर स्थापित हुईं मां चामुंडा