लॉर्ड्स में डेब्यू करेंगे ओली पोप, राशिद को लेकर जोए रूट ने कहा...

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 08 अगस्त 2018, 6:45 PM (IST)

लंदन। इंग्लैंड के कप्तान और दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज जोए रूट ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि भारत के खिलाफ लॉर्ड्स मैदान पर शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में 20 साल के ओली पोप पदार्पण करेंगे। पोप ने इस साल काउंटी चैंपियनशिप में सरे के लिए 85.50 के औसत से 684 रन जुटाए। पोप छठे नंबर पर खेले थे, जबकि वे पिछले महीने भारत ए के खिलाफ पांचवें नंबर पर उतरे थे।

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की वेबसाइट के मुताबिक, रूट ने कहा है कि पोप पहले मैच में खेलने वाले डेविड मलान के स्थान पर टीम में शामिल होंगे। एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 31 रनों से हरा दिया था। रूट ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए अभी 12 सदस्यीय टीम घोषित की है। टीम में तेज गेंदबाज जैमी पोर्टर को जगह नहीं मिली है।

कप्तान ने कहा कि दूसरे मैच में मोइन अली और आदिल राशिद में से किसे अंतिम एकादश में जगह मिलेगी, इस बात का फैसला मैच के दिन टॉस से पहले लिया जाएगा। इस टेस्ट में बेन स्टोक्स की जगह क्रिस वोक्स को खिलाने की संभावना है। स्टोक्स मारपीट के मामले की सुनवाई के कारण उपलब्ध नहीं हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इंग्लैंड की 12 सदस्यीय टीम : जोए रूट (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टॉ (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, एलेस्टर कुक, सैम कुरैन, कीटन जेनिंग्स, ओली पोप, आदिल राशिद, क्रिस वोक्स।

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी