‘मैंने हमेशा कहा है कि कुछ भी हो सकता है, सीमाओं के बारे में मत सोचो’

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 08 अगस्त 2018, 5:45 PM (IST)

मेलबोर्न। जमैका के दिग्गज धावक उसेन बोल्ट जल्द ही अनिश्चितकाल के लिए ऑस्ट्रेलिया के फुटबॉल क्लब सेंट्रल कोस्ट मैरिनर्स के साथ अभ्यास करेंगे। बोल्ट का फुटबॉल प्रेम किसी से छुपा नहीं है। वे क्लब के साथ अभ्यास करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। बीबीसी ने सोमवार को बोल्ट के हवाले से लिखा, मैं ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। मेरा हमेशा से सपना रहा है कि मैं पेशेवर फुटबॉल खेलूं।

मैं जानता हूं कि ऑस्ट्रेलियाई लीग (ए-लीग) में खेलने के लिए जो स्तर चाहिए उसके लिए काफी मेहनत और अभ्यास की जरुरत है। उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा से कहा है कि कुछ भी हो सकता है, सीमाओं के बारे में मत सोचो। मैं इस चुनौती के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। आठ बार के ओलम्पिक पदक विजेता और 100 तथा 200 मीटर में विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले बोल्ट ने जर्मनी के क्लब बोरसिया डॉर्टमंड, दक्षिण अफ्रीकी क्लब सनडाउन और नोर्वे के क्लब स्ट्रोमस्गोडसेट के साथ भी अभ्यास किया था।

उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि मैं क्लब में सकारात्मक सहयोग दे सकूंगा। मैं दूसरे खिलाडिय़ों से मिलने को तैयार हूं। क्लब के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शॉन मिएलकैम्प ने कहा, हमारा मकसद प्रगतिशील, मनोरंजक वातावरण तैयरा करना है। हम बोल्ट का खुले दिल से स्वागत करते हैं।

यूरोपीय चैम्पियनशिप में नोविकी ने जीता स्वर्ण

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बर्लिन। पोलैंड के वोजेक नोविकी ने यहां यूरोपीय चैम्पियनशिप के पहले संस्करण में पुरुषों की हैमर थ्रो स्पर्धा में 80.12 मीटर की दूरी के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, लदंन में जुलाई में हुए 2018 एथलेटिक्स वल्र्ड कप में पहला स्थान हासिल करने के बाद नाविकी के करियर का यह दूसरा स्वर्ण पदक है।

बर्लिन ओलम्पिक स्टेडियम में हुई इस स्पर्धा में नोविकी के हमवतन और तीन बार के विजेता पावेल फदेक 78.69 मीटर की दूरी के साथ दूसरे पायदान पर रहे। हंगरी के बेंस हलाज ने 77.36 मीटर की दूरी तक हैमर फेंका। फदेक ने कहा, मैं रजत से संतुष्ट हूं। वोजेक मेरा अच्छा दोस्त है। अगले साल मैं शीर्ष पर पहुंचने का प्रयास करूंगा।

कांस्य पदक विजेता हलाज ने कहा, मैं बहुत खुश हूं, मेरे जन्मदिन पर यह मेरे लिए सबसे बढिय़ा तोहफा है और मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। पिछले कुछ हफ्तों में मैंने थोड़ा कम अभ्यास किया लेकिन यह चैम्पियनशिप के लिए फिट होने का हिस्सा था। बर्लिन और ग्लासगो संयुक्त रूप से 2018 यूरोपीय चैम्पियनशिप की मेजबानी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...