पुलिस दिखी तो कार चालक भगा ले गया गाड़ी, कार से बरामद हुआ काफी नशा

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 08 अगस्त 2018, 5:18 PM (IST)

चूरू/जयपुर। जिले की थाना रतननगर पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस को कई किलोमीटर तक दौड़ लगानी पड़ी। आखिरकार पुलिस अपने मंसूबे में कामयाब हुई और आरोपी को दबोच लिया। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक लग्जरी गाड़ी से 70 कार्ट देसी शराब बरामद की है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक चूरू राममूर्ति जोशी ने बताया कि अवैध रूप से मादक पदार्थों का परिवहन होने की सूचना पर बुधवार सुबह 7:45 बजे थाना रतननगर पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी ली जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान रामगढ़ की तरफ से एक लग्जरी कार आती दिखी। पुलिस ने कार को रोकने के लिए इशारा किया। इस दौरान कार चालक ने गाड़ी रोकने के बजाय स्पीड बढ़ा दी और गाड़ी भगा ले गया। इस पर पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया। इस दौड़-भाग के दौरान पुलिस ने रतननगर कस्बे के बस स्टैंड पर कार को पकड़ लिया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में देसी शराब के कार्टन बरामद हुए। पुलिस ने कार चालक फतेहपुर जिला सीकर निवासी दौलतराम पुत्र सत्यनारायण जाट (30) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।


आगे तस्वीरों में देखें...

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे



आगे तस्वीरों में देखें...

ये भी पढ़ें - यहां हुए हादसे ने दहला दिया सभी का दिल...




ये भी पढ़ें - मां को लगी क्रिकेट बॉल, तो चाकू लेकर पहुंच गया बेटा और...