जयपुर में बच्चों को मिला एक और पार्क... अब मिलेंगी सड़कें

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 08 अगस्त 2018, 4:50 PM (IST)

जयपुर। पिंकसिटी में बच्चों को खेलने के लिए एक और पार्क की सौगात मिल गई है। सुबह-शाम इस पार्क में अलग ही रौनक रहेगी। नगर निगम महापौर अशोक लाहोटी ने बुधवार को वार्ड संख्या 43 के पटेल नगर में नगर निगम जयपुर की ओर से नवनिर्मित पार्क की पटि्टका का लोकार्पण कर आम जनता के लिए खोल दिया। लाहोटी ने वार्ड 43 में गिरधारीलाल भार्गव पार्क, श्री गोपाल नगर के नवीनीकरण कार्य का भी लोकार्ण किया। इनके अलावा श्रीगोपालनगर सी ब्लाक में मकान नं 231 के पास के लाखों की लागत से बनने वाली समस्त सड़कों के नवीनीकरण निर्माण कार्य का फावड़ा चलाकर शुभारंभ किया।

लाहोटी ने कहा कि नगर निगम शहर की स्वच्छता के प्रति पूरी तरह से संवेदनशील है, इसलिए आमजन से आग्रह है कि घर व दुकान के कचरे को डोर टू डोर आने वाले कचरा वाहन में डालें। इस अवसर पर उद्यान समिति की अध्यक्ष विमलेश मीणा, वित्त समिति के सदस्य राधेश्याम उपाध्याय व कॉलोनी के सैकड़ों लोग मौजूद थे।
आगे तस्वीरों में देखें...

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - यहां अंतिम विश्राम के लिए भी नहीं मिलती जगह


आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - गजब का टैलेंट, पैरों से पत्थर तराश बना देते हैं मूर्तियां




ये भी पढ़ें - यहां पेड़ों की रक्षा को 363 लोगों ने दिया था बलिदान