मुजफ्फरपुर कांड में समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने दिया इस्तीफा

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 08 अगस्त 2018, 4:42 PM (IST)

पटना। मुजफ्फरपुर कांड में एक नया मोड आ गया है। आज बिहार की समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने इस्तीफा मुख्यमंत्री नीतिश कुमार को सौंप दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नीतिश कुमार की सरकार को चारों तरफ से मंत्री मंजू वर्मा को हटाने का दबाव बना हुआ था।

मंत्री मंजू वर्मा ने कहा कि मेरे पति राजनीतिक कार्यकर्ता हैं। वे राजनीतिक कार्यकर्ता होने की वजह से किसी का भी फोन उठाकर बात करनी पड़ती है। सीबीआई एक स्वच्छ कमेटी है वे जांच करके दोषियों पर कार्रवाई जरूर करेगी। मुख्यमंत्री ने मुझसे कोई इस्तीफा नहीं मांगा है। सीबीआई जांच के बाद दूध-दूध, पानी-पानी हो जाएगा।

उन्होंने नेता पतिपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे बेकार में ही हाई तौबा मचा रहे है। उन्होंने मीडिया पर सवाल उठाया कि आप पता लगाओ कि मुख्य आरोपी बृजेश ठाकुर से कौन-कौन सफेदपोश बात करते थे।

उल्लेख है कि लगातार विपक्ष मंत्री को हटाने को लेकर मुद्दा बनाकर जनता के बीच जेडीयू सरकार की छवि को खराब करने में लगी हुई थी। आज मुजफ्फुरपुर बालिका गृह रेप कांड के मुख्य आरोपी बृजेश ठाकुर ने कहा है कि बाल विकास मंत्री मंजू वर्मा के पति से राजनीतिक मुद्दों पर बातचीत होती थी। मेरे साथ जो भी घटना घट रही है वह सब राजनीति साजिश का एक हिस्सा है। इसलिए मंजू वर्मा को इस्तीफा देना पडा।

उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरपुर के शेल्टर होम में 34 बच्चियों से रेप की घटना की सच्चाई सामने आने पर देश की राजनीति में भूकम्प ला दिया है। इसने विपक्ष को एक मंच पर ला दिया है। इस घटना में अबतक मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर सहित 10 आरोपियों को दबोचा गया। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मुजफ्फपुर कांड की जांच पूरी तरह से अपने हाथ में ले ली है। सीबीआई की टीम ने स्थानीय पुलिस और प्रशासन से इस मामले से जुड़े सभी दस्तावेज और सबूत ले लिए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे