सांसद बिरला ने प्रभु और सिन्हा से मुलाकात की, हवाई सेवा शुरू करने की मांग

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 08 अगस्त 2018, 4:29 PM (IST)

जयपुर। कोटा-बूंदी सांसद ओम बिरला ने दिल्ली में बुधवार को केन्द्रीय उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु एवं केन्द्रीय उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा से मुलाकात कर कोटा में पुनः हवाई सेवा शुरू करने की मॉग की।
सांसद बिरला ने केन्द्रीय मंत्रियों से कहा कि शैक्षणिक नगरी कोटा में हवाई सेवाओ की आवश्यकता है बिरला ने कहा कि कोटा में सिंगल इंजन के विमानों को मंजूरी दी जाए व कोटा के हवाई अड्डे पर सुविधाओें का विकास होना चाहिए। बिरला ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हवाई सेवा शुरू की गई लेकिन नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (एएआई) द्वारा बिना कोई तर्क एवं कारण के हवाई सेवाओं को बंद कर दिया गया।
केन्द्रीय मंत्रियों ने सांसद बिरला की बात को गंभीरता से सुनते हुऎ आश्वस्त किया कि सिंगल इंजन के विमानों को इसी माह में केन्द्र सरकार के द्वारा मंजूरी दी जा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे