क्या रहाणे फिर कर पाएंगे यह कमाल? ये हैं लॉर्ड्स के भारतीय हीरो

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 08 अगस्त 2018, 4:11 PM (IST)

नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को छोडक़र अन्य बल्लेबाज नहीं चले थे। भारत ने वह मैच 31 रन से गंवा दिया। अब गुरुवार (9 अगस्त) से लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में पांच मैच की सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जाएगा।

फैंस को उम्मीद है कि इस बार भारतीय बल्लेबाज ट्रैक पर लौटने में सफल रहेंगे। मौजूदा टीम में एक ही भारतीय खिलाड़ी है, जिनके बल्ले से इस ऐतिहासिक मैदान पर शतक निकला है। वे हैं उपकप्तान अजिंक्य रहाणे। रहाणे ने 17 जुलाई 2014 को यहां शुरू हुए टेस्ट में 154 गेंदों पर 15 चौकों व एक छक्के की मदद से 103 रन बनाए थे।

भारत ने उनकी पारी की बदौलत 95 रन से जीत हासिल की। इसी टेस्ट में मुरली विजय (95) नर्वस नाइंटीज के शिकार हो गए थे। भारतीय कोच रवि शास्त्री भी इस मैदान पर सैकड़ा जमा चुके हैं। इस जगह भारत की ओर से अब तक 11 शतक लगे हैं।

अब हम देखेंगे लॉर्ड्स में भारतीय बल्लेबाजों के 5 टॉप स्कोर :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

विनू मांकड़

टेस्ट कब से शुरू : 19 जून 1952
पारी का विवरण : 184 रन, 19 चौके, 1 छक्का
नतीजा : इंग्लैंड 8 विकेट से जीता

दिलीप वेंगसरकर

टेस्ट कब से शुरू : 10 जून 1982
पारी का विवरण : 157 रन, 264 गेंद, 21 चौके
नतीजा : इंग्लैंड 7 विकेट से जीता

सौरव गांगुली

टेस्ट कब से शुरू : 20 जून 1996
पारी का विवरण : 131 रन, 301 गेंद, 20 चौके
नतीजा : ड्रॉ


ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...

दिलीप वेंगसरकर

टेस्ट कब से शुरू : 5 जून 1986
पारी का विवरण : नाबाद 126 रन, 213 गेंद, 16 चौके
नतीजा : भारत 5 विकेट से जीता

मोहम्मद अजहरुद्दीन

टेस्ट कब से शुरू : 26 जुलाई 1990
पारी का विवरण : 121 रन, 111 गेंद, 22 चौके
नतीजा : इंग्लैंड 247 रन से जीता

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....