इंटरनेशनल चैंपियंस कप : रियल मेड्रिड ने रोमा को दी 2-1 से मात

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 08 अगस्त 2018, 2:11 PM (IST)

ईस्ट रदरफोर्ड (अमेरिका)। रियल मेड्रिड ने अपने स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बिना जीत का सिलसिला बरकरार रखा है। रियल ने इंटरनेशनल चैम्पियंस कप में खेले गए मैच में सेरी-ए क्लब रोमा को 2-1 से मात दी। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, रियल ने प्री-सीजन के दौरान कुछ खिलाडिय़ों के साथ करार भी किया है।

गारेथ बेल से मिले पास को दूसरे ही मिनट में गोल में तब्दील कर मार्को आसेंसियो ने रियल का खाता खोला। इसके बाद, बेल ने 15वें मिनट में खुद गोल कर रियल क्लब को 2-0 से आगे कर दिया। दूसरे हाफ में रियल ने अपना डिफेंस अच्छा रखा, लेकिन आखिरकार रोमा को गोल करने का मौका मिला। केविन स्ट्रूटमैन की ओर से 88वें मिनट में किए गए गोल के दम पर रोमा ने खाता खोला, लेकिन यह जीत के लिए काफी नहीं था। इसके कारण रियल ने रोमा को 2-1 से मात दी।

अंडर-16 भारतीय टीम ने यमन को 3-0 से हराया

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

नई दिल्ली। इंडिया अंडर-16 टीम ने अपना विजयी क्रम जारी रखते हुए मंगलवार को जोर्डन के अम्मान में खेली गई डब्ल्यूएएफएफ चैम्पियनशिप में यमन को 3-0 से हरा दिया। भारत के लिए पहला गोल 37वें मिनट में हरप्रीत सिंह ने किया। दूसरे हाफ में लगातार दो गोल के बाद यमन की टीम के लिए मैच में वापसी मुश्किल हो गई। भारत के लिए दूसरा गोल 47वें मिनट में रिज डेमेलो ने और तीसरा गोल एक मिनट बाद रोहित दानू ने किया। टीम के मुख्य कोच बिबिआनो फर्नाडेज ने टीम के प्रदर्शन को शानदार बताया है।

मैच के बाद कोच ने कहा, हमें टीम पर गर्व है। टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट हमें अपने में सुधार करने का मौका देगा और यहां से हम अपने खेल के स्तर को बेहतर करके लौटेंगे। इसी मैच के साथ इंडिया अंडर-16 टीम ने अपने इस दौरे का विजयी अंत किया है। इस दौरे पर भारतीय टीम ने तीन मैचों में जीत हासिल की। जापान के खिलाफ एक करीबी मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा। पहले मैच में हालांकि जोर्डन ने भारत को 4-0 से शिकस्त दी थी।

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी