रोजर्स कप : मारिया शारापोवा दूसरे दौर में पहुंचीं, जोकोविक भी जीते

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 08 अगस्त 2018, 1:12 PM (IST)

मांट्रियल। रूस की स्टार टेनिस खिलाड़ी शारापोवा ने अच्छी शुरुआत करते हुए रोजर्स कप टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। महिला एकल वर्ग के पहले दौर में शारापोवा ने मंगलवार रात खेले गए मैच में बुल्गारिया की क्वालीफायर सेसिल करातनचेवा को मात दी। वेबसाइट ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व वल्र्ड नम्बर-1 शारापोवा ने सेसिल को सीधे सेटों में 6-1, 6-2 से मात दी और अगले दौर में जगह बनाई।

शारापोवा का सामना अब अगले दौर में अपनी हमवतन डारिया कसातकीना से होगा। कनाडा की यूजीन बुचार्ड ने भी बेल्जियम की एलिसे मेर्टेस को सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से मात देकर अगले दौर में कदम रख लिया है। इस बीच, अपने करियर के पांचवें रोजर्स कप खिताब को पाने के लक्ष्य से टेनिस कोर्ट पर उतरे सर्बिया के दिग्गज नोवाक जोकोविक ने विजयी आगाज किया है।

पूर्व वल्र्ड नम्बर-1 जोकोविक ने पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में बोस्निया के मिर्जा बासिक के खिलाफ जीत हासिल की। जोकोविक ने चोटिल दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी चुंग ह्यून के स्थान पर इस टूर्नामेंट में शामिल हुए बासिक को 6-3, 7-6 (7-3) से मात देकर अगले दौर में कदम रख लिया है।

अपने करियर में 13 ग्रैंडस्लैम जीत चुके जोकोविक का सामना दूसरे दौर में कनाडा के पीटर पोलांस्की से होगा। इसके अलावा, पुरुष एकल वर्ग में खेले गए एक अन्य मैच में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश करने वाले स्टार खिलाड़ी स्टान वावरिंका ने ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस को 1-6, 7-5, 7-5 से मात दी।

सेरेना को अच्छी मां न बन पाने की चिंता


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

वाशिंगटन। अपनी बेटी के जन्म के काफी समय बाद टेनिस कोर्ट पर लौंटी अमेरिका की स्टार खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने रोजर्स कप टूर्नामेंट से नाम वापस लेने के पीछे निजी कारणों का खुलासा किया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, सेरेना का मानना है कि वे अपनी बेटी के लिए अच्छी मां साबित न हो पाने के डर में जी रही हैं। अपने करियर में 23 ग्रैंडस्लैम जीतने वालीं सेरेना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अपने इस डर को साझा किया।

सेरेना ने कहा, पिछला सप्ताह मेरे लिए आसान नहीं था। कुछ निजी मामलों से परेशान थीं और मैं डर में भी हूं। मुझे ऐसा लगता है कि मैं एक अच्छी मां नहीं हूं। अमेरिकी दिग्गज टेनिस खिलाड़ी ने कहा, मैंने कई लेख पढ़े हैं, जिसमें कहा गया है कि मां बनने के बाद मातृत्व संबंधी भावनाओं से निपटा नहीं गया, तो ये तीन साल तक रहती हैं। मुझे बातचीत सबसे सही लगती है।

मैं इस बारे में अपनी मां, बहन और दोस्तों से बात करती हूं। सेरेना ने कहा, मैं अपनी बेटी के लिए पर्याप्त चीजें नहीं कर पा रही हूं और ऐसा महसूस करना सामान्य है। कई माएं ऐसी भावनाओं का सामना करती हैं। इसलिए, मैं कहना चाहती हूं कि अगर आपका दिन मुश्किलों से भरा है, तो चिंता की बात नहीं है। मेरा भी है।

ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...