पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि को दी राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 08 अगस्त 2018, 11:37 AM (IST)

चेन्नई / नई दिल्ली। तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि को बुधवार शाम मरीना बीच पर उनके गुरु अन्नादुरई के नजदीक समाधि दे दी गई। इस मौके पर हजारों समर्थकों का हुजूम उमड पड़ा और पूरा परिवार मौजूद था। उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। मरीना बीच का पूरा माहौल गमगीन था।

यह करुणानिधि के समर्थकों का दबाव था कि राज्य सरकार के मरीना बीच पर जगह न देने पर मद्रास हाई कोर्ट ने मंगलवार रात और बुधवार सुबह में इस मामले की सुनवाई की गई। आखिर में करुणानिधि के समर्थकों को विजय मिली और अपने मसीहा को मरीना बीच पर दफनाने का स्थान मिल गया। मरीना बीच पर करुणानिधि के बेटे एमके स्टालिन, एमके अलागिरी और बेटी कनिमोई सहित परिवार के आदि सदस्यों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। भारत सरकार ने देशभर में एक दिवसीय शोक घोषित किया है। इस दिन सरकारी कामकाज बंद रहेंगे।

LIVE अपडेट :::::
-करुणानिधि राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

-करुणानिधि की अंतिम यात्रा शुरू
-राजाजी हॉल से फूलों से सजे मिलिट्री वाहन में शुरू -94 वर्षीय दिग्गज राजनीतिज्ञ का पार्थिव शरीर तिरंगे से लिपटा हुआ था

- राजाजी हॉल में मची भगदड़ में 2 लोगों की मौत, 30 घायल।

- मरीना बीच पर समाधि के लिए खुदाई शुरू, शाम चार बजे निकलेगी करुणानिधि की अंतिम यात्रा।

- राजाजी हॉल में अंतिम दर्शन के दौरान भगदड़ मच गई है। बताया जा रहा है कि भगदड़ में 40 लोग घायल हुए हैं। सभी को अस्पताल ले जाया गया है।

- राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन चेन्नई में एम करुणानिधि के अंतिम संस्कार में तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करेंगे।

- कल मैं करुणानिधि जी को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके आवास पर गई थी। वह वरिष्ठ नेता और राजनीतिज्ञ थे। उनका जाना एक बड़ी क्षति हैः ममता बनर्जी, सीएम पश्चिम बंगाल


- बडे़ दुख के साथ सदन को सूचित करना पड़ रहा है कि एम करुणानिधि का 7 अगस्त 2018 को निधन हो गया। वह 5 बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे थे। उनकी मृत्यु से देश ने एक लोकप्रिय और महत्वपूर्ण व्यक्ति को खो दियाः लोकसभा में स्पीकर सुमित्रा महाजन


- तमिलनाडुः चेन्नई में मरीना बीच पर अन्ना मेमोरियल के बाहर लगातार जमा हो रहे हैं डीएमके समर्थक। मद्रास हाईकोर्ट के आदेश के बाद उस स्थान पर जेसीबी मशीन भी पहुंच गई है जहां पर करुणानिधि की समाधि बननी है।

- कर्नाटक के सीएम एच डी कुमारस्वामी दोपहर 12.30 बजे करुणानिधि को श्रद्धांजलि देने के लिए चेन्नै पहुंचेंगे।

- मद्रास हाईकोर्ट ने तमिलनाडु की सरकार को निर्देश दिया कि वह डीएमके द्वारा जमा किए गए नक्शे के अनुसार करुणानिधि की समाधि के लिए मरीना बीच पर जगह आवंटित करे।

- करुणानिधि को श्रद्धांजलि देने के बाद पीएम मोदी ने करुणानिधि के बेटे व डीएमके नेता एम के स्टालिन से बातचीत कर उन्हें ढांढस बंधाया। पीएम ने करुणानिधि की बेटी कनिमोझी से भी बात की और संवेदना प्रकट की।

- एम करुणानिधि को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी चेन्नै के राजाजी हॉल पहुंचे। उनके साथ रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद हैं।

- मरीना बीच पर ही होगा करुणानिधि का अंतिम संस्कार, मद्रास हाईकोर्ट ने दी अनुमति

- मरीना बीच पर करुणानिधि की समाधि के लिए जमीन देने का मामलाः मद्रास हाईकोर्ट में बहस हुई पूरी। थोड़ी देर में आ सकता है फैसला।

- पीएम नरेन्द्र मोदी चेन्नई एयरपोर्ट पर पहुंचे। करुणानिधि को श्रद्धांजलि देने गए हैं पीएम मोदी- करुणानिधि के निधन के बाद चेन्नई की सड़कों पर पसरा सन्नाटा

- हमारी मांग है कि करुणानिधि को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए। साथ ही हमारी यह भी मांग है कि उनकी समाधि 'अन्ना' की समाधि के पास बनाई जाए : वीसीके अध्यक्ष तोल तिरुमावलवन



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

- चेन्नई : मरीना बीच पर अन्ना मेमोरियल के बाहर भारी सुरक्षा के इंतजाम। तमिलनाडु सरकार द्वारा मरीना बीच पर करुणानिधि की समाधि के लिए जमीन देने से इनकार करने के मामले में मद्रास हाईकोर्ट में सुनवाई जारी।
- मरीना बीच पर करुणानिधि के लिए समाधि बनाने के लिए जमीन देने से मना करने के मामले में मद्रास हाईकोर्ट ने ट्रैफिक रामास्वामी के वकील को निर्देश दिया कि वह इस मामले में एक मेमोरैंडम दें कि उन्हें मरीना बीच पर करुणानिधि के शव को दफनाने में कोई आपत्ति नहीं है। वकील ने चीफ जस्टिस के सामने अपना मेमोरैंडम सौंप दिया है।
- फिल्म स्टार रजीकांत डीएमके चीफ को श्रद्धांजलि देते हुए भावुक नजर आए।
- केरल के पूर्व सीएम ओमान चांडी ने चेन्नै के राजाजी हॉल में करुणानिधि को श्रद्धांजलि अर्पित की।
- करुणानिधि के निधन के बाद राजाजी हॉल के बाहर लगी समर्थकों की भारी भीड़।
- मरीना बीच पर करुणानिधि के लिए समाधि बनाने के लिए जमीन देने से मना करने के मामले में याचिकाकर्ता ट्रैफिक रामास्वामी के वकील ने कहा कि करुणानिधि की समाधि के लिए जमीन देने में हमें कोई आपत्ति नहीं है। जिसके बाद चीफ जस्टिस ने वकील से कहा कि फिर अपना केस वापस लो।

यह भी पढ़े : हजारों साल और एक करोड़ साल पहले के मानसून तंत्र पर जारी है रिसर्च, जाने यहां


यह भी पढ़े : यहां पति के जिंदा रहते महिलाएं हो जाती हैं विधवा