PHOTO : जयपुर में ये क्या! आप अगर घर से नहाकर निकले तो दुबारा नहाना पड़ेगा... जानें क्यों

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 07 अगस्त 2018, 7:57 PM (IST)

सुधीर कुमार शर्मा

जयपुर। अगर आप घर से नहा-धोकर निकले हैं तो सावधान हो जाइए। अगर आप दुपहिया वाहन से या पैदल मंदिर-मस्जिद या अन्य धर्मस्थलों पर जा रहे हैं तो रास्ते से आपको वापस नहाने के लिए घर लौटना पड़ सकता है। जी हां कुछ ऐसा ही हो रहा है शहर के पॉश इलाकों में। आप परेशान हों तो होते रहें, इससे जिम्मेदारों को कोई मतलब नहीं है। बस जिम्मेदारों की ओर से आपसे टैक्स की वसूली लगातार की जाएगी। इसके बावजूद आपकी परेशानी कम होने के बजाय बढ़ती ही रहती है। आपको बता दें कि अभी तो मानसून की शुरुआत है, अभी ऐसा हाल है, अगर बारिश आ गई और कुछ घंटे की मूसलाधार हो गई तो क्या हाल होगा इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। जयपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के दावे ऐसे हालात के आगे फेल हो रहे हैं। ऐसे क्या स्मार्ट सिटी का तमगा हासिल हो पाएगा। जिस रास्ते से विदेशी पर्यटक, पूरी सरकारी मशीनरी और लाखों लोगों का आवागमन रोजाना होता है, वहां की अगर जिम्मेदार विभाग सुध नहीं ले रहा है तो कॉलोनियों, मोहल्लों, गलियों, सड़कों का क्या हाल होगा, और कौन इनके बारे में सोचेगा यह सवाल सभी की जुबान पर है।
जी हां, हम बात कर रहे हैं स्मार्ट सिटी बनाने के प्रयास में जुटे नगर निगम की और मामला है पॉश इलाका खासा कोठी चौराहे का। यहां कई दिनों से सीवर जाम होने की समस्या अधिकारियों का मुंह चिढ़ा रही है। कलेक्ट्रेट सर्किल से खासा कोठी चौराहे की तरफ आने वाले मार्ग में खासा कोठी चौराहे के पास सीवर चैंबरों से पानी उफन (ओवरफ्लो) रहा है। अभी तो बरसात भी नहीं है। पानी का दबाव बढ़ने पर सीवर चैंबर से निकलने वाला पानी फव्वारे का रूप भी ले लेता है। ऐसे में यहां से निकलने वाले वाहन चालकों, पैदल राहगीरों की मुश्किलें बढ़ जाती हैं। इसके अलावा चैंबर से निकलने वाली दुर्गंध लोगों को परेशान कर रही है।

चौराहे के आसपास के दुकानदारों का कहना है कि करीब दस दिन से यही हालात हैं। एक बार नगर निगम के कर्मचारी आए थे। थोड़ा काम किया और चले गए। उसके बाद आज तक किसी ने सुध नहीं ली और यहां सीवर के पानी का तालाब बनने लगा। लोग इस सीवर के तालाब में होकर निकलने को मजबूर हैं। साथ ही वाहनों के टायरों से उछलने वाले पानी से बचने के प्रयास में लगे रहते हैं। फव्वारे वाले इन सीवर चैंबरों के पार होने के बाद ही राहत की सांस ले पाते हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कोल्ड ड्रिंक्स की दुकान संचालक पंकज जैन का कहना है कि कई दिनों से सीवर से पानी निकलने और बदबू से भारी परेशानी हो रही है। दुकान पर कोई ग्राहक आता है तो रुकता ही नहीं है। इससे हमारी दुकानदारी पर भी असर पड़ रहा है। कई बार निगम में शिकायत की गई। इंजीनियर आते हैं और चले जाते हैं। ऐसे में इलाके में बीमारियां फैलने का भी खतरा बना हुआ है।

ये भी पढ़ें - माता का चमत्कार: आपस में लड पडे थे पाक सैनिक....

उधर, इस पानी के कारण आए दिन लगने वाले जाम के दौरान यातायात पुलिस को भी भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। रोडवेज सहित निजी बसों के यहां से निकलने के कारण कई बार तो जाम लग जाता है। हालत यह हो जाती है कि जाम खुलवाने के लिए यातायात पुलिसकर्मियों को इस सीवर के पानी के तालाब में भी उतरना पड़ जाता है। उनका कहना है कि कई बार दुपहिया वाहन सवारों को जाम लगने पर वाहन रोकने पड़ते हैं तो उनके पास पानी में पैर रखने के अलावा कोई चारा भी नहीं होता है। इसके अलावा यहां पानी के कारण वाहन फिसलने की भी आशंका बनी रहती है।


ये भी पढ़ें - शर्त या पागलपंथी!निगली एक फुट लंबी संडासी

इस संबंध में नगर निगम आयुक्त सुरेश ओला का कहना है कि यह समस्या गंभीर है । इस संबंध में कार्रवाई की जाएगी। लोगों को समस्या नहीं होने दी जाएगी।


आगे तस्वीरों में देखें...

ये भी पढ़ें - यहां पेड़ों की रक्षा को 363 लोगों ने दिया था बलिदान


आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - आस्था या अंधविश्वास! मात्र 11 रुपए में धुलते है ‘पाप’


आगे तस्वीरों में देखें...



ये भी पढ़ें - यकायक सुलग उठता है घर में रखा सामान...


आगे तस्वीरों में देखें...



ये भी पढ़ें - यहां पेड़ों की रक्षा को 363 लोगों ने दिया था बलिदान


आगे तस्वीरों में देखें...



ये भी पढ़ें - शर्त या पागलपंथी!निगली एक फुट लंबी संडासी


आगे तस्वीरों में देखें...



ये भी पढ़ें - जेल जाने से बचाती हैं यह माता! चढ़ाते हैं हथकड़ी




ये भी पढ़ें - यहां एक मुस्लिम ने दी थी गायों की रक्षा में जान