सुजुकी ने GSX 150 बैंडिट बाइक से उठाया पर्दा, गिक्सर से भी पॉवरफुल

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 07 अगस्त 2018, 4:01 PM (IST)

नई दिल्ली। जापान की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी ने इंडोनेशिया गायकिंडो इंटरनेशनल ऑटो-2018 शो में अपनी नई बाइक सुजुकी जीएसएक्स 150 बैंडिट लॉन्च कर दी है। यह सुजुकी की स्पोट्र्स बाइक जीएसएक्स-एस150 पर आधारित है। हालांकि इसका लुक 150 सीसी बाइक जैसा ही है। क्योंकि इसके डिजाइन में किसी भी तरीके से बड़ी बाइक की झलक नहीं नजर आती है।

बता दें, इस बाइक को खासतौर से दक्षिण पूर्वी एशिया के लिए तैयार किया गया है। इस वजह से इसके भारत में आने की संभावना कम ही है। दरअसल, भारत में सुजुकी पहले से ही गिक्सर और गिक्सर एसएफ बाइक्स को बेच रही है।

जीएसएक्स 150 बैंडिट का इंजन...

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जीएसएक्स 150 बैंडिट का इंजन...
- इस बाइक में 147.3 सीसी का इंजन लगा है जो 19 बीएचपी की पावर और 14 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है और इस इंजन में 6 स्पीड गियर लगे हैं।
- यह इंजन फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक से लैस है।
- भारत में मौजूदा 150 सीसी बाइक्स की तुलना में ज्यादा दमदार है।

जीएसएक्स 150 बैंडिट की खूबियां...

ये भी पढ़ें - भारत में सिर्फ एक शख्स के पास यह शानदार बाइक

जीएसएक्स 150 बैंडिट की खूबियां...
- इस बाइक का फ्यूल टैंक इसे स्पोर्टी लुक देता है, साथ ही इसकी नई हेडलाइट और टेललाइट इसे खास बनाती हैं। इसके फुटपेग्ज को सेंटर में रखा गया है।
- इसके साथ ही इसमें फ्लैट हैंडलबार और सिंगल सीट है। इसके अलावा इस बाइक में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन अप फ्रंट और पीछे मोनोशॉक दिया गया है।
- बाइक के दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक की सुविधा हैं। लेकिन इस बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा नहीं मिलेगी।

ये भी पढ़ें - लड़कियों को करना हो इंप्रेस, ड्राइव करें ये कार ...