आयुष्मान भारत: 15 अगस्त से होगा शुभारंभ, मरीजों को होगा फायदा

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 07 अगस्त 2018, 3:21 PM (IST)

जयपुर। आयुष्मान भारत योजना के तहत बनने वाले स्वास्थ्य कल्याण केन्द्रों में आमजन को निर्धारित स्वास्थ्य सेवायें मिलेगीं। इस योजना का शुभारंभ 15 अगस्त से किया जायेगा। जिसे लेकर चयनित चिकित्सा संस्थानों में तैयारियां प्रगति पर हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर द्वितीय डॉ. प्रवीण असवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी व जन स्वास्थ्य कल्याणकारी ’आयुष्मान भारत’ योजना में प्रदेश के 225 तथा जयपुर द्वितीय के 14 चिकित्सा संस्थानों में 4 सिटी डिस्पेंसरियां - मालवीय नगर सैक्टर 3, झालाना डूंगरी, अग्रवाल फार्म व किरण पथ तथा 4 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व 6 उपस्वास्थ्य केन्द्र शामिल किये गये हैं। योजना में जिले के बस्सी खण्ड का झाझवाड़्र, सांगानेर का सांझरिया, दूदू के धांधोली व साखून, फागी के परवन व मण्डावरी, सांभर के जोरपुरा व भैसलाना तथा चाकसू के राडोली व पदमपुरा स्वास्थ्य केन्द्र शामिल किया गया हैं। आयुष्मान भारत में शामिल इन चिकित्सा संस्थानों का सुदृढ़ीकरण किया जा रहा हैं, और ये स्वास्थ्य कल्याण केन्द्र के रूप में 15 अगस्त से विधिवत प्रारंभ हो जायेगें।

मिलेगीं आदर्श स्वास्थ्य सेवायें


राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक रिचा सारस्वत ने बताया कि हैल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर्स पर विशेष रूप से 12 प्रकार की सेवायें प्रसव पूर्व देखभाल, प्रसव, प्रजनन एंव परिवार कल्याण सेवायें, योग एंव स्वास्थ्य में बढ़ावा, मानसिक स्वास्थ्य सेवायें, सामान्य बाह्य रोगी देखभाल, सक्रांमक व गैर संक्रामक रोग प्रबंधन, आंख-कान-नाक-गला व मुख स्वास्थ्य सेवायें, निःशुल्क आवश्यक औषधि व जांच, आपातकालीन चिकित्सा एंव इलैक्ट्रानिक स्वास्थ्य रिकार्ड जैसी सेवायें उपलब्ध होगीं।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे