मुख्यमंत्री ने त्रिपुरा सुंदरी में की प्रदेश की सर्वतोमुखी समृद्धि व खुशहाली की कामना

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 07 अगस्त 2018, 2:11 PM (IST)

बांसवाड़ा। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने बांसवाड़ा जिले की तीन दिवसीय यात्रा के तहत मंगलवार को त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में दर्शन व पूजा अर्चना कर प्रदेश की सर्वतोमुखी समृद्धि व खुशहाली की कामना की।

मुख्यमंत्री राजे मंगलवार को सुबह बांसवाड़ा से हेलिकॉप्टर से प्रस्थान कर त्रिपुरा सुंदरी तीर्थ पहुंची और यहां मंदिर के गर्भगृह में पं. दिव्यभारत पण्ड्या और पं. निकुंज मोहन पण्ड्या के आचार्यत्व में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की। इस दौरान विप्रवरों के सांनिध्य में मुख्यमंत्री ने श्री विजय महालक्ष्मी विधान के साथ खड्गमाला पाठ, मकरन्द्र स्रोत और अन्य विधानों से अभिमंत्रित श्वेत कमल पुष्प अर्पित किए तथा समस्त प्रदेश में खुशहाली और सुवृष्टि की कामना की।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान देवी को गुलाब का पुष्पहार अर्पित किया और देवी की आरती उतारते हुए आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर त्रिपुरा सुंदरी मंदिर ट्रस्ट की ओर से मुख्यमंत्री का अभिनंदन भी किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े : ये हैं लोगों से 20 करोड़ से ज्यादा ठगने वाले बाप-बेटे