प्रकाश पादुकोण ने भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु को दी यह सलाह

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 07 अगस्त 2018, 1:34 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत के पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण का कहना है कि अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु को बड़ी प्रतियोगिताओं को प्राथमिकता देने की जरूरत है। वेबसाइट ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार, पादुकोण ने कहा कि भले ही सिंधु को कई छोटी प्रतियोगिताओं को नजरअंदाज करना पड़े लेकिन बड़ी प्रतियोगिताओं में प्रतिस्पर्धा जरूरी है।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में सिंधु को विश्व बैडमिटन चैंपियनशिप के फाइनल में स्पेन की दिग्गज कैरोलिना मारिन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। बॉलीवुड की स्टार दीपिका पादुकोण के पिता प्रकाश ने कहा, सिंधु ने फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन किया और उस स्तर पर आप परिणाम का आंकलन नहीं कर सकते।

उन्होंने पूरे टूर्नामेंट के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन मारिन बेहतरीन फॉर्म में चल रही हैं। प्रकाश ने कहा, अगर आपको बड़ी प्रतियोगिताओं जैसे विश्व चैम्पियनशिप, ऑल इंग्लैंड ओपन और ओलम्पिक खेलों में शीर्ष पर रहना है, तो आपको इन सभी बड़ी प्रतियोगिताओं को प्राथमिकता देनी होगी। इसके लिए भले ही आपको छह से आठ छोटे टूर्नामेंटों को छोडऩा पड़े।

‘मुझे अब भी इस पर भरोसा नहीं हो रहा है’

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मेड्रिड। स्पेन की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी कैरोलिना मारिन ने मंगलवार को कहा कि तीसरी बार विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप का खिताब जीतने के बाद उन्हें प्रिंसेस ऑफ ऑस्ट्रियस पुरस्कार से नवाजे जाने की उम्मीद है। मारिन बैडमिंटन के इतिहास में पहली ऐसी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सबसे अधिक बार विश्व चैम्पियनशिप का खिताब जीता है। मेड्रिड हवाईअड्डे पर पहुंचीं मारिन ने कहा कि आशा है कि मेरे पास पर्याप्त समर्थन हो और प्रिंसेस ऑफ ऑॅस्ट्रियस का पुरस्कार प्राप्त करना एक सपना है।

मारिन ने रविवार को खेले गए फाइनल मैच में भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु को सीधे गेमों में 21-19, 21-10 से मात देकर खिताबी जीत हासिल की। इस जीत पर मारिन ने कहा, मुझे अब भी इस पर भरोसा नहीं हो रहा है। मुझे इसमें दो से तीन दिन का समय लगेगा। चीन में इस खिताब को जीतना मेरे लिए बेहद खास है।

इसके साथ ही उन्होंने खेल में महिला और पुरुष दोनों खिलाडिय़ों के लिए समर्थन की मांग की है। मारिन ने कहा, यह सच है कि हम लड़कियां थोड़ी देर में जीत हासिल करती हैं, लेकिन अंत में हमारे पास पुरुषों का समर्थन भी रहता है और हम सभी को साथ आगे चलना चाहिए।

ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...