कैच लपकते हुए अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस के कंधे में लगी चोट

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 07 अगस्त 2018, 1:11 PM (IST)

कैंडी (श्रीलंका)। कंधे में लगी चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। वेबसाइट ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार, इस चोट के कारण प्लेसिस वनडे सीरीज के बाकी बचे दो मैचों के साथ श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले एकमात्र टी20 मैच में भी नहीं खेल पाएंगे।

श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में फील्डिंग करते हुए 10वें ओवर में एक कैच लपकते हुए प्लेसिस गिर पड़े और उन्हें दाएं कंधे में चोट लग गई। इस कारण वे इलाज के लिए तुरंत मैदान से बाहर चले गए। प्लेसिस की चोट को ठीक होने में कम से कम छह सप्ताह का समय लगेगा। चिकित्सकों ने कहा, प्लेसिस को दाएं कंधे में चोट लगी है।

इस कारण वे श्रीलंका दौरे पर बचे बाकी मैचों के लिए टीम में शामिल नहीं रह पाएंगे। उन्हें करीब छह सप्ताह तक रिहेबिलिटेशन में रहना होगा। उनकी वापसी का समय भी जल्द बता दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि दक्षिण अफ्रीका ने पांच वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त बना ली है।

‘यह पारिवारिक जिंदगी के लिए लिया गया बेहद ही निजी फैसला था’


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की हरफनमौला खिलाड़ी एलिस पैरी ने न्यू साउथ वेल्स छोडक़र अगले साल विक्टोरिया जाने की पुष्टि कर दी है। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, पैरी 2007 से न्यू साउथ वेल्स में थीं। वे 2017-18 सीजन के अंत में अपने पति मैट टूमुया के साथ मेलबोर्न लौटेंगी। उनके पति रग्बी खिलाड़ी हैं और वे अब मेलबोर्न रीबेल्स के लिए खेलेंगे। पैरी ने द ऐज से कहा, अंत में यह पारिवारिक जिंदगी के लिए लिया गया बेहद ही निजी फैसला था।

बीते एक दशक से ज्यादा न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलना मेरे लिए सम्मान की बात रही है। उन्होंने कहा, मैंने जूनियर क्रिकेट न्यू साउथ वेल्स से ही खेली थी। मैं काफी हद तक न्यू साउथ वेल्स की लडक़ी हूं। यह मेरे लिए काफी दुख की बात है। वहीं काफी लंबे समय बाद एक नई टीम के लिए खेलना अलग अनुभव होगा।

ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...