कलेक्टर ने दिए मुख्यमंत्री बजट घोषणा के कार्य तय समय में पूरा करने के निर्देश

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 07 अगस्त 2018, 11:05 AM (IST)

अजमेर। जिला कलेक्टर आरती डोगरा ने विभिन्न विभागों की बैठक लेकर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा की गई बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विभागीय अफसर इन कामों को तय समय सीमा में पूर्ण करने में तत्परता बरतें। ताकि आमजन को इनका लाभ मिल सके।

जिला कलेक्टर ने पशुपालन विभाग द्वारा सरवाड़ में बनवाई जाने वाली नंदी गौशाला के कामों पर चर्चा करते हुए कहा कि इस कार्य को तय समय सीमा में करें। उन्होंने पुरातत्व विभाग से शहर की संरक्षित स्मारक कोतवाली गेट, मदार गेट एवं अलवर गेट के संरक्षण, जीर्णोद्धार एवं विकास कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करवाए। उन्होंने पुष्कर में श्री सेन महाराज पैनोरमा तथा सलेमाबाद के निम्बार्काचार्य पैनोरमा के कार्य शीघ्र पूर्ण कराए जाए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उन्होंने आईटीआई में स्मार्ट क्लासरूम, पॉलिटेक्निक कॉलेज में मॉडल कैरियर काउंसलिंग सेंटर, स्थानीय निकाय विभाग द्वारा तैयार करवाए जा रहे अम्बेडकर भवन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा तैयार करवाए जाने वाले स्वास्थ्य केंद्र तथा मेडिकल कॉलेज द्वारा करवाए जाने वाले कामों की भी जानकारी ली।

कलेक्टर आरती डोगरा ने जलदाय विभाग द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 100 हैंडपंपों की स्वीकृति, गांवों में ग्रामीण गौरव पथ, मिसिंग लिंक सड़कें, विधानसभा क्षेत्रों में 15 किमी नई सड़क, आरएसआरडीसी के माध्यम से कराए जाने वाले काम, स्मार्ट साइंस लैब, अजमेर में 24 घंटे में जलापूर्ति, एलीवेटेड रोड, ब्यावर में ब्लड बैंक सहित अन्य कामों की प्रगति की जानकारी ली।

ये भी पढ़ें - परिवार में सारे अंधे,एक शख्स लाता है रोटी