बेहतर पार्टनर बनाने में मददगार साबित होती है यह बात

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 06 अगस्त 2018, 7:06 PM (IST)

रोमांस के लिए इंतजार क्यों- इतिहास हमें सिखाता है कि लोग उसी को सच मानते हैं जो असल में खुद सुनना चाहते है, हमारा समाज अंतरंगता की भूख से मर रहा है और हमारी संस्कृति में इस भूख को लेकर कई ऎसे झूठ है जिन पर हम विश्वास करते है। यह सच है कि हम अंतरंग गहराई से यौन प्राणी है, पर इस झूठ पर विश्वास करना कि सभोग, रिश्तों की अंतरंगता को बढाने का एक मार्ग है बिलकुल गलत है, हम सब इस झूूठको सच मानते हैं क्योंकि हम सभी इसे सबसे सरल उपाय मानते हैं। निश्चित यप से हमारी संभोग इच्छाएं ठीक उतनी ही पुरानी है जितनी की मानवता।
सच्ची अंतरंगता ईमानदारी, प्यार और एक-दूसरे की आजादी की प्रतिबद्धता से ही बनाई जा सकती है। इस बात को समझें कि अंतंरगता कोई सेक्स मुठभेड नहीं है। आत्मीयता वो है जिसे महसूस करने के लिए किसी से रिश्ता की आवश्यकता नहीं है।

किसी रिश्ते में बंधने से पहले प्यारभरा संबंध बनाना एक दूसरे को समझने और एक बेहतर पार्टनर बनाने में मददगार साबित होता है। शादी से पहले किसी ओर से किया रोमांस आपके रिश्ते में सेक्स का प्रतिबिमंब नहीं होता है। बेशक, जो शादी से पहले सेक्स अनुभवो में संलग है! उनके लिए यह एक कामुक खुशी है परन्तु वह वैवाहिक जीवन के सबसे सुखद अनुभव के मार्ग को छोड रहे है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

रोमांस एक आर्ट है जिसे वैवाहिक जीवन के सुरक्षित वातावरण में ही सीखना चाहिए। जब अनर्गल भौतिक अंतरंगता एक रिश्ते पर हावी होते हैं तो इसका असर रिश्तों के अन्य भागों पर भी पडता है। विवाहित दंपती बेडरूम से ज्यादा टाइम बातचीत करने और भावनात्मक रिश्तों को बचाने में व्यतीत करते है। यह अवधारणा कि शादी से पहले रोमांस आपको शादी के लिए तैयार करता है बिलकुल गलत है, मनौवैज्ञानिको के अनुसार वैवाहिक जीवन में संबंधो के सुख की ऊंचाई आमतौर पर शादी के दस से बीस साल के बाद आती है। जीवन भर सच्चाई और ईमानदारी से कीगई प्रतिबद्धता ही किसी रिश्ते को मजबूत कर सकती है।

ये भी पढ़ें - बच्चे से झूठ बोलते वक्त आप सावधान रहिएगा!

एक ओर झूठ जिसे हम सच मानते है कि अगर हम अपनी रोमांस इच्छाओं को खुलेतौर पर नहीं दर्शा सकते तो शायद हम में किसी बात की कमी है। बिलकुल नहीं बल्कि खुद पर संयम रखना एक समझदार और निडर व्यक्तित्व का परिचय है। इस तथ्य को जानिए कि समय से पूर्व किसी से प्यारभरा संबध बनाना आपके भावनात्मक, शारीरिक व सांस्कृतिक स्वास्थय के लिए हानिकारक हो सकता है।

ये भी पढ़ें - दूध किसके पहले-किसके बाद नहीं पीएं...

शादी से पहले किया गया रोमांस शायद आपकी शादी के भविष्य के भावनात्मक स्वाथ्य के लिए हानिकारक हो सकता है क्योंकि यह तुलना, अविश्वास और संदेह को आधार देता है यह ऎसे कई सवालों जैसे कि क्या मैं अब भी उतना ही आकर्षक हूं जितना कि पहले पार्टनर के साथ था। अगर वो हमारी शादी से पहले किसी ओर के साथ थी तो क्या अब सिर्फ मेरी बनकर रह सकती है। अगर कोई मुझसे बेहतर आ गया तो क्या मुझे छोड दे गा/गी। जैसे बातों को जन्म देता है। शादी के पहले बनाए गए प्यारभरे संबंध अपके शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक हो सकते हैं और हमारी सभ्यता के स्वास्थ के लिए हानिकारक हैं।

ये भी पढ़ें - संकेत जो बताएं- She Likes You...