रोनाल्डो ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो के जुवेंतस से जुडऩे पर कहा ऐसा

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 06 अगस्त 2018, 6:52 PM (IST)

मिलान। ब्राजील के महान स्ट्राइकर रोनाल्डो ने माना कि पुर्तगाल के स्टार फॉरवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो के जुवेंतस से जुडऩे के कारण इटली लीग की चमक दोबारा लौटेगी। ईएसपीएन के अनुसार, 41 वर्षीय रोनाल्डो ने 1998 में इंटर मिलान के साथ यूईएफए कप का खिताब अपने नाम किया था। उन्होंने क्लब से खेलते हुए करियर का पहला बालोन डी ओर खिताब भी जीता था। उन्होंने स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड में शामिल होने से पहले इटली के क्लब के लिए 68 मैचों में 49 गोल दागे थे।

रोनाल्डो ने कहा, क्रिस्टियानो रोनाल्डो का इटली आना बहुत अच्छा है क्योंकि हाल में इटली लीग का स्तर शानदार नहीं रहा है और उनके लीग में आने से इसमें बदलावा आ सकता है। इसे मुश्किल स्थिति से वापस लौटने की जरूरत है और मुझे उम्मीद है कि लीग का रोमांच वापस लौटेगा। क्रिस्टियानो के इटली लीग में आने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि क्रोएशिया के मिडफील्डर लुका मोड्रिक भी इंटर मिलान में शामिल हो सकते हैं।

रोनाल्डो ने कहा, यह ट्रांसफर विंडो आश्चर्यचकित करने वाला रहा है लेकिन देखते हैं क्या होता है। मैं उम्मीद करता हूं कि इस सीजन इंटर अपने लक्ष्य को पाने में कामयाब हो पाएगा। मोड्रिक के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है, मार्केट कुछ दिनों में बंद हो जाएगा इसलिए देखते हैं क्या स्थिति बनती है।

गोमेज ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से लिया संन्यास


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बर्लिन। जर्मनी के दिग्गज स्ट्राइकर मारियो गोमेज ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की। गोमेज ने फेसबुक पर लिखा, राष्ट्रीय टीम में मेरा समय रोमांच से भरपूर रहा। हमेशा चीजें आसान नहीं रही और ना ही मैं हमेशा सफल हुआ लेकिन टीम के साथ मेरा समय बेहतरीन रहा। मैं काफी लोगों से मिला जिनसे मैं जुड़ा रहूंगा।

अब समय आ गया है कि मैं युवा खिलाडिय़ों के लिए जगह बनाऊं और उन्हें अपने सपनों को पूरा करने और खुद को साबित करने का मौका दूं ताकि वे जर्मनी के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दे पाएं। गोमेज ने कहा, आने वाला हर खिलाड़ी बेहतरीन है! मैं हमेशा डीएफबी टीम से जुड़ा रहूंगा और मैं जर्मनी के अन्य लोगों की तरह टीम का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। 33 वर्षीय गोमेज ने जर्मनी के लिए 2007 में अपना पहला मैच खेला था और 78 मैचों में कुल 31 गोल दाग चुके हैं।

बायर्न म्यूनिख के इस पूर्व खिलाड़ी ने 2010 और 2018 फीफा विश्व कप में भाग लिया है इसके साथ ही वे 2008 और 2012 यूरोपीय चैम्पियनशिप में भी टीम का हिस्सा थे। गोमेज ने कहा, रूस में हुए विश्व कप में जर्मनी ग्रुप स्तर से ही बाहर हो गई लेकिन टीम का हिस्सा होना पर मुझे गर्व है।

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....