सांसद ओवैसी ने राहुल और मोदी के गले मिलने पर ये क्या कहा

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 06 अगस्त 2018, 4:04 PM (IST)

हैदराबाद। ऑल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल मुसलिमीन के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के गले मिलने पर व्यंग्य करते हुए कहा है कि दोनों सिंगल हैं, इसलिए गले मिलते रहते हैं।

ओवैसी ने हरियाणा के गुरुग्राम में बंधक बनाकर एक मुस्लिम युवक की दाढ़ी काटने के मसले पर कहा कि दाढ़ी काट देने से मुसलमानों को दाढ़ी रखने से कोई भी रोक नहीं सकता, बल्कि हम और अधिक बड़ी दाढ़ी रखने का प्रयास करेंगे।

ओवैसी हैदराबाद में एक जन सभा को संबोधित करते हुए यह बात की। उन्होंने कहा कि जबरदस्ती करने से हम इस्लाम नहीं छोडऩे वाले। यह हो सकता हमारी नैतिकता की वजह से तुम भी इस्लाम स्वीकार कर लेंगे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ओवैसी ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों अकेले हैं। गले मिलने के अलावा उनके पास दूसरा कोई विकल्प नहीं है। साथ ही राहुल गांधी को शीघ्र ही शादी करने की भी बात कह डाली। उल्लेख है कि हरियाणा के गुरुग्राम में 2 अगस्त को एक मुस्लिम युवक को बंदी बना कर जबरदस्ती उसकी दाढ़ी काट दी थी। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था।

ये भी पढ़ें - ठगों ने बजाया कुंवारों का बैंड,ठगे लाखों